Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: एनडीए के CM फेस पर कुशवाहा ने भी लगा दी अपनी मुहर, तेजस्वी के लिए कह गए ऐसी बात

    उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए अनुपयुक्त बताया क्योंकि उनका वोट बैंक सीमित है। कुशवाहा ने जनसंख्या के हिसाब से सीटों के परिसीमन की मांग की जिससे कमजोर वर्ग को लाभ होगा।

    By Vinod Rao Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 28 Apr 2025 07:08 PM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बगहा। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चिंतन शिविर में भाग लेने वाले पार्टी के साथियों ने जिस गंभीरता के साथ तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी उससे यह स्पष्ट है कि संगठन की दृष्टि में हमारी एकता प्रगाढ़ है। शिविर में प्रस्तुत सभी 15 प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई है। वे वाल्मीकिनगर के कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय राजनीतिक मंथन शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं। उनका वोट बैंक सीमित है। तेजस्वी को लेकर उनके ही गठबंधन में भी एकमत नहीं है।

    जनसंख्या के हिसाब के सीटों का परिसीमन

    शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इन 15 मुद्दों में से एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा इस सभा के विचार के लिए आया था जनसंख्या के समानुपातिक निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन की मांग। इस परिसीमन का सीधा लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्ग को मिलेगा, क्योंकि परिसीमन से अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की भी संख्या बढ़ेगी। इससे उनका प्रतिनिधित्व भी सदन में और निर्णय प्रक्रिया में बढ़ेगा।

    उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि पूरे देश में राष्ट्रीय लोक मोर्चा पहली पार्टी है जो इस विषय को उठा रही है। साथ ही उच्चतर न्याय व्यवस्था के प्रजातंत्रीकरण हेतु कॉलेजियम प्रणाली की समाप्ति की मांग पर हमें और अधिक मजबूती से अपनी बात रखनी है, इसलिए आप सब की सहमति से पार्टी ने संवैधानिक अधिकार - परिसीमन सुधार अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।

    इस अभियान की शुरुआत आगामी 25 मई को रोहतास में आयोजित कार्यक्रम से होगी। वहीं आठ जून को मुजफ्फरपुर में भी कार्यक्रम आयोजन का फैसला लिया गया है।

    कुशवाहा ने कहा कि आप साथियों ने इस शिविर में दो और महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया है। बिहार सरकार द्वारा समय समय पर होने वाली नियुक्तियों में डोमिसाइल लागू की जाए। अन्य राज्य में डोमिसाइल लागू रहने से बिहार के क्षेत्रों के अवसर में कमी होती है और फिर प्रदेश में डोमिसाइल लागू नहीं होने की स्थिति में अपने प्रदेश में भी सीटों की कमी हो जाती है।

    जो राज्य हमारे युवाओं को नौकरी में आने से रोकता है उसी राज्य के बच्चे यहां आकर हमारे बच्चों की हकमारी करें यह रालोमो का कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेगा। इसके अलावा शिविर में बिहार के छात्रों के लिए भी एक वाजिब मांग रखी है सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत अभी केवल चार लाख रुपये के कर्ज का प्रावधान है बढ़ती मंहगाई को देखते हुए इस राशि को 10 लाख रुपये किए जाने की आवश्यकता है

    इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, अखिलेश सिंह, फजल इमाम मल्लिक, रेखा गुप्ता, आर के सिन्हा, पप्पू सिंह, रामपुकार सिन्हा, अमेरिका महतो, संतोष गुप्ता, सुभाष चंद्रवंशी, ब्रजेन्द्र कुमार पप्पू, अशोक राम, स्मृति कुमुद, हिमांशु पटेल आदि उपस्थित थे।

    इन लोगों ने भी किया संबोधित:

    पार्टी के प्रवक्ता नितिन भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राजनीतिक मंथन शिविर में अपने विचार रखने वालों में वरिष्ठ नेत्री स्नेहलता कुशवाहा, प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, जितेंद्र नाथ पटेल, रामेश्वर महतो, माधव आनंद, प्रशांत पंकज, विराट कुशवाहा, अंगद कुशवाहा, आदि प्रमुख थे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राजद के पास 5 तो कांग्रेस के पास 4 मेंबर, तेजस्वी ने जीत ली लीडरशिप की पहली जंग

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: मोदी के सामने नीतीश ने किया JDU नेताओं की ओर इशारा, बोले- इनके कारण ही RJD से जुड़ गए थे