Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नरकटियागंज में बिजली विभाग के एक्शन से मचा हड़कंप, पकड़े गए 17 लोग; FIR भी दर्ज

    नरकटियागंज में बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। शहर के अलग-अलग इलाकों में चलाए गए अभियान में विभाग ने 17 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा है। इन लोगों पर 13 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही बिजली विभाग द्वारा इन सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी कराई जा रही है।

    By Rahul Verma Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 14 Feb 2025 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    बिजली विभाग ने 17 लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा

    संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत शहर के 17 लोग बिजली चोरी के मामले में फंस गए हैं। धराए सभी लोगों पर विभाग जुर्माना लगाते हुए उन पर प्राथमिकी दर्ज करवा रहा है। इनमें से कई लोगों पर स्मार्ट मीटर बायपास कर बिजली चोरी करने तो कई पर टोका फंसाकर बिजली चोरी करने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जगहों पर चलाया गया जांच अभियान

    • जांच अभियान विद्युत एसडीओ के नेतृत्व में शहर के हरदिया, प्रकाश नगर, पुरानी बाजार, दिउलिया, नंदपुर खोड़ी समेत कई मोहल्लों में चलाया गया।
    • जांच टीम में शामिल शहरी जेई गौतम कुमार ने जानकारी देते बताया कि शहर में चलाए गए सघन जांच अभियान में 17 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई है।

    इन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया

    इनमें शहर के वार्ड संख्या 20 हरदिया निवासी दीपक राय, भूलन पासवान, वार्ड संख्या 25 के दिउलिया निवासी अनिल पासवान, सुभाष मियां, संतोष कुमार पासवान, सनोज महतो, आजाद आलम, प्रतिमा देवी, वार्ड संख्या पांच नंदपुर खोड़ी के मो. शमशुल हक, विजय साह का नाम शामिल है।

    वार्ड संख्या दो के पुरानी बाजार की सीता देवी, कमलेश कुमार, वार्ड संख्या 13 प्रकाश नगर के दशरथ प्रसाद, ओम बाबू, विक्की कुमार, रवि कुमार तथा वार्ड संख्या 14 आर्य समाज चौक के मंजूर आलम को भी बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है।

    सभी पर विभागीय जुर्माना कर शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। वहीं विभाग के इस छापेमारी दल में सारिणी पुरुष रमेश कुमार पांडेय, मानवबल बृज किशोर कुमार, संजीत चौबे, राहुल यादव, जितेंद्र कुमार, नगीना मुखिया, दीपू पटेल व रूपेश कुमार आदि शामिल थे।

    विभाग ने किया 13,03,952 रूपये का जुर्माना

    विद्युत विभाग की ओर से चलाए गए जांच अभियान में जिन 17 लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया है। विभाग की ओर से उन सभी पर करीब 13,03,952 रूपये का जुर्माना किया गया है। जेई गौतम कुमार ने बताया कि इसमें रवि कुमार पर चार लाख 15446 रूपये बकाया के साथ जुर्माना लगाया गया है।

    इसी तरह दशरथ प्रसाद पर दो लाख 3660 रूपये, मंजूर आलम पर एक लाख 893 रूपये, ओम बाबू पर 87499 रूपये, कमलेश कुमार पर 76016 रूपये, विक्की कुमार पर 38984 रूपये, दीपक राय पर 20562 रूपये, भूलन पासवान पर 46474 रूपये।

    अनिल पासवान पर 38003 रूपये, सुभाष मियां पर 34664 रूपये, संतोष पासवान पर 22441 रूपये, सनोज महतो पर 20562 रूपये, आजाद आलम पर 19423 रूपये, प्रतिमा देवी पर 54609 रूपये, शमशुल हक पर 30707 रूपये, विजय साह 40138 रूपये तथा सीता देवी 53871 रूपये बकाया के साथ जुर्माना लगाया गया है।

    वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में छापेमारी दल का गठन कर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर में 17 लोगों के यहां टीम ने बिजली चोरी का मामला पकड़ा है। सभी लोगों पर शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

    चंदन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता, नरकटियागंज।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: भागो-भागो पुलिस आई..., फिर खेत में ही दौड़ने लगे तीन बालू लदे ट्रैक्टर; जान बचाने को भागे लोग

    Jamui News: जमुई में टला बड़ा रेल हादसा, रोकनी पड़ी वनांचल एक्सप्रेस; 2 ट्रैकमैन ने दिखाई मुस्तैदी