Jamui News: जमुई में टला बड़ा रेल हादसा, रोकनी पड़ी वनांचल एक्सप्रेस; 2 ट्रैकमैन ने दिखाई मुस्तैदी
रात दस बजे के बाद पीडब्लूआई के ट्रैकमैन रेलवे लाइन की पेट्रोलिंग करना प्रारंभ करते है। इस दौरान किउल-हावड़ा रेलखंड पर झाझा से सटे रानीकुरा गांव के समीप पटरी डेढ़ इंच तक कटी मिली। इसके बाद ट्रैकमैन द्वारा घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद तुरंत रेल परिचालन रोक दिया गया। इसके बाद 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया।
संवाद सूत्र, झाझा/जमुई। किउल-हावड़ा रेलखंड पर गुरुवार की रात शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक को काट दिया। झाझा से सटे रानीकुरा गांव के समीप पटरी को काटा गया था। रेल पटरी एक तरफ से आरी से काटी गई थी, तभी इसकी भनक पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन को लग गई।
गनीमत रही कि समय रहते ट्रैकमैन ने इसे देख लिया। अगर दूसरी तरफ से भी पटरी काट दी जाती तो भीषण रेल दुर्घटना हो सकती थी। इससे वृहद पैमाने पर जानमाल की क्षति होती।
समय रहते मिली जानकारी
ट्रैक मैन ने समय रहते इसकी जानकारी अधिकारियों तक पहुंचा दी और बड़ा हादसा टल गया। ट्रैकमैन की समझदारी की वजह से बड़ी साजिश नाकाम हुई। सूचना के बाद तुरंत रेल परिचालन रोक दिया गया। लगभग एक घंटे तक अप लाइन पर परिचालन बाधित रहा।
आरी से काटी गई ट्रेन की पटरी।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
पीडब्लूआई, आरपीएफ, स्टेशन मास्टर, जीआरपी सहित अधिकारियों के दल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
बाद में कटे हुए रेलवे ट्रैक को जबल सीट डिस लगाकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से परिचालन प्रारंभ किया गया। इस मामले को लेकर फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
पेट्रोलिंग के दौरान दिखी डेढ़ इंच तक कटी पटरी
- रेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संदर्भ बताया जाता है कि रात के दस बजे के बाद पीडब्लूआई के ट्रैकमैन रेलवे लाइन की पेट्रोलिंग करना प्रारंभ करते है।
- इसी क्रम में ट्रैक मैन दिलीप कुमार एवं राहुल कुमार पोल संख्या 370 से पेट्रोलिंग करते हुए 371/19-21 के पास पहुंचे तो देखा कि अप लाइन की रेल पटरी लगभग डेढ़ इंची तक कटी हुई है।
कर्मियों ने इसकी सूचना पीडब्लूआई के पदाधिकारी को दी। पीडब्लूआई ने स्टेशन मास्टर, आरपीएफ एवं जीआरपीएफ को सूचना देकर एआरटी भान से घटना स्थल के लिए रवाना हुए। पीडब्लूआई के अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि पटरी को ठीक करने में लगभग एक घंटा का समय लगा।
झाझा स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
इस दौरान अप लाइन का परिचालन बाधित रहा। 18603 अप वनांचल एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, जिसे झाझा स्टेशन पर ही रोका गया। बुधवार के सुबह तक धीमी गति परिचालन किया जा रहा था।
मामले की होगी जांच
रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिता कुमारी ने मामले की जांच करने की बात कही। ट्रैफिक निरीक्षक रवि गुप्ता ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना की नीयत से इस तरह के कृत्य किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।