Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशनगंज से प्रयागराज जा रही कार डंपर से टकराई, दो लोगों की मौत; चार गंभीर

    पटना बक्सर एन एच 922 पर कठार खुर्द गांव के समीप गुरुवार की मध्य रात्रि के बाद किशनगंज से प्रयागराज जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार सड़क पर खड़े पंचर डंपर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    By Satendra Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 14 Feb 2025 09:21 AM (IST)
    Hero Image
    सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

    संवाद सहयोगी, कृष्णाब्रह्म (बक्सर)। पटना-बक्सर एनएच 922 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव के पास गुरुवार रात को एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी। किशनगंज से प्रयागराज जा रही एक कार, जो कुम्भ स्नान के लिए जा रही थी, डंपर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज जाने के दौरान हुआ हादसा

    घटना की जानकारी के अनुसार, किशनगंज जिले के कुर्ला कोर्ट थाना क्षेत्र के लोधाबारी गांव के छह लोग एक कार में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। रात के समय जब वे कठार खुर्द गांव के पास पहुंचे तो सड़क पर एक पंचर डंपर खड़ा था और कार उसमें टकरा गई।

    दो लोगों की मौत

    इस दुर्घटना में कमल राजभर की 50 वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी की मौत रास्ते में हो गई, जब उन्हें डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था। वहीं, गणेश राजभर के 35 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न राजभर की इलाज के दौरान बक्सर सदर अस्पताल में मौत हो गई।

    इसके अलावा, गंभीर रूप से घायल अन्य लोग मंटू राजभर की 50 वर्षीय पत्नी सरली देवी, गणेश राजभर की 32 वर्षीय पत्नी आशा देवी, रेनु कुमारी (23 वर्ष) और कार के चालक मुनारूल (35 वर्ष) हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    दुर्घटना के बाद पुलिस ने कार और डंपर को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क के बीचों बीच खड़ा पंचर डंपर था, जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गई।

    यह भी जानकारी मिली है कि किशनगंज से तीन गाड़ियों से लोग महाकुंभ जाने के लिए निकले थे। इनमें से दो गाड़ियां आगे निकल गई थीं। पीछे वाली गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

    गया : अनियंत्रित ट्रैक्टर 20 फीट नीचे गिरा, चालक की मौत

    फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघवाचक गांव में डीहवाल बाबा के पास शुक्रवार की दोपहर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे खेत में गिर गया। इस दुर्घटना में चालक कुलेशर यादव 26 वर्ष ग्राम भवारी खुर्द की चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

    वहीं उपचालक कृष्ण मांझी 26 वर्ष ग्राम राघवाचक गंभीर चोट लगने से बुरी तरह से घायल है। घायल खलासी को प्राथमिक उपचार कर विशेष चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। घायल की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है।

    20 फीट नीचे गिरा ट्रैक्टर।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में ट्रैक्टर रघवाचक गांव से आगे की ओर तेज गति में जा रहा था। तभी एक बच्चे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गया।

    ट्रैक्टर खेत में जाने से ड्राइवर एवं खलासी इंजन के नीचे दब गए। दोनों ट्रैक्टर के नीचे काफी देर तक दबे रहे।

    ट्रैक्टर गिरता देख आस-पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य मे जुट गए। इंजन के नीचे दबे ड्राइवर एवं खलासी को डोजर से इंजन को उठाकर निकाला गया।

    घटना स्थल पर दोनों की स्थित गंभीर बनी हुई थी। इलाज के लिए ले जाने के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें

    Jamui News: जमुई में टला बड़ा रेल हादसा, रोकनी पड़ी वनांचल एक्सप्रेस; 2 ट्रैकमैन ने दिखाई मुस्तैदी

    Sheohar News: 'घंटों फोन पर किससे करती हो बात?', मां ने डांटकर पूछा तो नाराज नाबालिग ने दे दी जान