Patna News: भागो-भागो पुलिस आई..., फिर खेत में ही दौड़ने लगे तीन बालू लदे ट्रैक्टर; जान बचाने को भागे लोग
Patna News पटना के रानीतलाब-दुल्हिन बाजार मुख्य पथ पर एक अफवाह के कारण हड़कंप मच गया। लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि खनन विभाग की टीम और पुलिस मिलकर ओवरलोड व बिना चलान बालू चेक कर रही है जिससे तीन ट्रैक्टर बालू लदे ट्रैक्टर रबी फसल की खेतों में दौड़ने लगे। इस दौरान कई बिजली के खंभे टूट गए और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
संवाद सूत्र, दुल्हिन बाजार (पटना)। Patna News: गुरुवार शाम लगभग चार बजे रानीतलाब-दुल्हिन बाजार मुख्य पथ पर भलुआ मोड़ के समीप एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी। किसी ने अफवाह उड़ा दी कि भागो-भागों खनन विभाग की टीम और पुलिस मिलकर ओवरलोड व बिना चलान बालू चेक कर रही है।
जिसकी सूचना पर तीन ट्रैक्टर बालू लदे ट्रैक्टर रबी फसल की खेतों में दौड़ने लगे। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
बालू कारोबारी व खनन की टीम की उलझनें की खबर दुल्हिन बाजार पुलिस को मिली। थानाध्यक्ष सोनू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर खेतों से दो ट्रैक्टर को बरामद किया। मामले की जांच में पता चला यह बात अफवाह थी।
कई बिजली के खंभे टूटे, जान बचाकर भागे लोग
इस दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर के भागने के दौरान गुलालचक गांव में सड़क किनारे ट्रैक्टर के टक्कर से बिजली खम्भे टूट गए। जिससे गुलालचक सैदाबाद मुख्य पथ जाम हो गई। सूचना पर विधुत विभाग की कनीय अभियंता बालेश्वर प्रसाद देर शाम तक बिजली व्यवस्था के सुधार करने टीम लगी हुई थी।
टूटे पोल को ले जाते लोग
खेतों में भागते हुए दो बालू लदे ट्रैक्टर किए गए जब्त
वहीं, थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि खेतों में भागते हुए दो बालू लदे ट्रैक्टर बरामद की गई है। ट्रैक्टर के भागने से बिजली खम्भे व फसलों की नुकसान हुई है। वही, बरामद वाहनों पर मामला दर्ज कर करवाई करते हुए मामले की जांच की जा रही है।
मसौढ़ी में बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को किया जब्त
मसौढ़ी में भगवानगंज पुलिस बुधवार की शाम थाना के दो विभिन्न जगहों रघुनाथचक व बारा मोड़ के पास से बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया, लेकिन इसबार भी ट्रैक्टरों के चालक मौके से फरार हो गए। इधर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में ट्रैक्टर चालकों व उसके मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।
अवैध बालू खनन से पर्यावरण को पहुंचता है नुकसान
बता दें कि अवैध बालू खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, जैसे कि नदियों का सूखना, जल स्रोतों का प्रदूषण और स्थानीय जैव विविधता का नुकसान। इसके अलावा, अवैध बालू खनन से स्थानीय समुदायों को भी नुकसान पहुंचता है, जैसे कि उनके जल स्रोतों का प्रदूषण और उनके जीवनयापन को प्रभावित करना। बिहार में आए दिन अवैध बालू खनन पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।