Jamui News: लोन रिकवर करने पहुंचे बैंक कर्मी पर महिला का आया दिल, पति को छोड़ प्रेमी संग रचाई शादी
Jamui News जमुई में एक बैंक कर्मी पवन कुमार ने लोन रिकवरी के दौरान एक महिला इंदिरा कुमारी से प्रेम किया और वह अपने पति को छोड़कर पवन के साथ फरार हो गई। दोनों ने त्रिपुरारी घाट के भूतनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। इस शादी का वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि महिला ने भी लोन के लिए पवन से संपर्क किया था।
संवाद सहयोगी, जमुई। Jamui News: लोन रिकवर करने पहुंचे एक बैंक कर्मी पर महिला का दिल आ गया और वह पति को छोड़ प्रेमी बैंक कर्मी के साथ फरार हो गई। इसके बाद मंगलवार की दोपहर त्रिपुरारी घाट स्थित भूतनाथ मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज व विधि- विधान के साथ शादी रचा ली। इस शादी का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
शादी को देखने लगी लोगों की भीड़
हालांकि, इस शादी को देखने के लिए काफी लोग भी पहुंचे थे। दरअसल, लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र पवन कुमार चकाई स्थित एक फाइनेंस बैंक में काम करता है। लोन की रिकवरी के लिए वह गांव-गांव घूमता था। इस दौरान कुछ माह पहले पवन कुमार की मुलाकात सोनो थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव निवासी पिंटू शर्मा की पुत्री इंदिरा कुमारी से हुई।
इंदिरा कुमारी भी लोन लेने के सिलसिले में पवन कुमार से संपर्क की थी
इंदिरा कुमारी भी लोन लेने के सिलसिले में पवन कुमार से संपर्क की थी। पवन हमेशा लोन रिकवरी के लिए आया करता था। इसी बीच इंदिरा पवन कुमार को दिल दे बैठी। फिर दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होने लगी। दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा की इंदिरा कुमारी पति को छोड़ घर से फरार हो गई और प्रेमी पवन कुमार के साथ जीने-मरने की कसमें खा शादी रचा ली।
महिला की शादी 2 साल पहले हुई थी
इंदिरा कुमारी की मानें तो उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन, उसके पति शराब के नशे में बेवजह मारपीट व प्रताड़ित किया करते थे। जिससे परेशान होकर उसने पवन से शादी कर ली और अब वे जीवन भर पवन के साथ ही रहेगी। इंदिरा ने अपने परिवार वालों द्वारा धमकी भी देने का आरोप लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।