Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur News: वैशाली की सलहा पंचायत में बढ़ा बवाल, अब मुखिया विपिन राय ने SDO को दिया आवेदन

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 03:12 PM (IST)

    Hajipur News वैशाली जिले की सलहा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सलहा पंचायत के मुखिया विपिन कुमार राय ने एसडीओ को आवेदन दिया और डीएम यशपाल मीणा एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए। विपिन कुमार राय ने अपने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर आरोप लगाए हैं। इस दौरान पुलिस की तैनाती पर्याप्त संख्या में की गई थी।

    Hero Image
    समर्थकों के बीच विपिन मुखिया (जागरण फोटो)

     जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: वैशाली जिला अंतर्गत सहदेई प्रखंड अंतर्गत सलहा पंचायत में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंचायत सरकार भवन के निर्माण से संबंधित मामले में अब सलहा पंचायत के मुखिया विपिन कुमार राय ने समाहरणालय परिसर पहुंचकर एसडीओ को आवेदन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन देने के बाद वह अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए। हालांकि, इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं बल की तैनाती पर्याप्त संख्या में की गई थी।

    मुखिया विपिन राय ने डीएम और चिराग पासवान पर कई गंभीर आरोप लगाए 

    बताया गया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से सलहा पंचायत के मुखिया विपिन कुमार राय अपने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर वैशाली डीएम यशपाल मीणा एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

    डीएम पर आरोप लगाया कि पिछले दिनों पंचायत सरकार भवन निर्माण से संबंधित आवेदन लेकर जब डीएम कार्यालय में गए तो डीएम ने कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं बोले और बिना आवेदन लिए वापस कर दिया। यह एक जनप्रतिनिधि के साथ अपमान है।

    आरोप लगाया कि डीएम ने अपने अंगरक्षक को तीन बार कार्यालय से हटाने का आदेश दिया। लेकिन अंगरक्षक ने उन्हें हाथ नहीं लगाया। पटना वाले खान सर ने भी विपिन मुखिया के समर्थन में एक यूट्यूब पर वीडियो डाला था। जिसमें विपिन को ईमानदार मुखिया बताया था।

    जानें क्या है पूरा मामला

    बता दें कि सलहा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर जगह निर्धारित किया गया था। जिला प्रशासन के स्तर पर निर्धारित जगह को खाली करने को लेकर महनार एसडीओ एवं स्थानीय सीओ पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया था। अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन के मौजूदगी में खाली भी कराया गया।

    अचानक स्थानीय प्रशासन के द्वारा उसे जगह पर पंचायत सरकार भवन निर्माण करने पर आपत्ति जताई गई। विपिन मुखिया का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के फोन आने के बाद जिलाधिकारी के द्वारा उस जगह पर पंचायत सरकार निर्माण पर रोक लगा दी गई। आरोप है कि एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया था।

    जिसके कारण चिराग पासवान ने फोन करके रोक लगा दी। विपिन मुखिया का आरोप है कि जिस जगह पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। जो लोग इस जमीन पर अतिक्रमण किए हुए थे उन्हें सरकार के द्वारा अलग जमीन दिया गया है। उसे जमीन पर लोग अपने घर बनाकर रहते हैं, वहीं इस जमीन पर खेती करते हैं। आरोप है कि चिराग पासवान ने वोट के राजनीति के लिए हस्तक्षेप किया।

    डीपीआरओ ने जारी किया दो पेज का प्रेस विज्ञप्ति

    बीते सोमवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से दो पेज का प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था। जिसमें बताया गया कि सलहा पंचायत के मुखिया विपिन कुमार के आरोप तथ्यहीन और बिना किसी साक्ष्य का है। बताया गया कि सलहा पंचायत के मुखिया के अस्तर पर इंटरनेट मीडिया पर यूट्यूब के माध्यम से जिला प्रशासन के विषय में भ्रामक, निराधार और सत्य से परे खबरें चलाई जा रही।

    बिना स्थिति को जाने समझे कुछ अन्य कोचिंग संस्थानों के संचालक मुखिया द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया जा रहे हैं। कुछ लोग वीडियो का समर्थन और इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। इसका जिला प्रशासन पूरी तरह से खंडन और निंदा करता है।

    विपिन मुखिया के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

    प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि झूठी और भ्रामक सूचना फैलाने और जिला प्रशासन के प्रति और मर्यादित भाषा के प्रयोग को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यकता अनुसार जिला प्रशासन करी करवाई का विचार रखता है।

    एसडीओ राम बाबू बैठा ने बताया कि पंचायत सरकार भवन अस्थल को लेकर आवेदन मिला है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक ही आवेदन मिला है, पिछले दो ढाई घंटा से हम बाहर खड़े हैं। और लोगों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। उन्होंने कहा विपिन सर ने सोशल मीडिया के माध्यम से और भी लोगों को आवेदन देने के लिए प्रेरित किया था। लेकिन वह अपने आवेदन देकर लौट गए।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? सामने खड़े रहे अधिकारी; देखते रहे लोग

    Patna News: पटना में इस जगह लगातार 3 दिन तक चलेगा बुलडोजर; भारी संख्या में पुलिस रहेगी तैनात