Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा वालों के लिए जरूरी खबर, 15 और 16 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बड़ा बदलाव

    Ara News आरा के लोगों को 15 फरवरी की शाम से लेकर 16 फरवरी शाम तक घर से निकलने से पहले ट्रैफिक व्यवस्था का ध्यान रखने की जरूरत है। CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान 16 फरवरी को यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। आरा शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर 15 फरवरी की रात्रि से 16 फरवरी की दोपहर तक रोक लगा दी गई है।

    By dharmendra kumar singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 13 Feb 2025 03:28 PM (IST)
    Hero Image
    आरा में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के की प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर जिले में 16 फरवरी को यातायात व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन किया गया है। आरा शहर में बड़े वाहन या मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रवेश द्वार से ही 15 फरवरी की रात्रि पहर से लेकर 16 फरवरी की दोपहर तक रोक लगा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार शहर में प्रवेश करने वाले तेतरिया मोड़, जीरो माइल, कायमनगर पुल, बामपाली, सलेमपुर और दौलतपुर की तरफ से आरा में प्रवेश करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

    इन सभी वाहनों के लिए 15 फरवरी की रात्रि से 16 फरवरी की दोपहर तीन बजे तक परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। दूसरी तरफ आरा शहर में छोटे वाहनों में शामिल दो पहिया, तीन पहिया या चार पहिया वाहनों की 16 फरवरी की सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक शहर के कई मार्गों पर नो इंट्री लगाई गई है।

    शहर में नो इंट्री के कारण होने वाली परेशानी से बचने के लिए प्रशासन ने छोटी वाहनों का परिचालन वैकल्पिक रूट से करने का सुझाव दिया है। इसके लिए नया रूट प्लान जारी करते हुए सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पदाधिकारी की तैनाती की गई है ताकि आवागमण में किसी को परेशानियों का सामना करना ना पड़े।

    शहर में 16 फरवरी की सुबह से दोपहर तक इन सड़कों पर छोटे वाहनों की रहेगी नो इन्ट्री

    •  जीरो माइल से धोबीघटवा, कतीरा, पकड़ी चौक, और समाहरणालय की तरफ नो इन्ट्री
    •  महावीर टोला की तरफ से रेड क्रॉस की तरफ लगी रोक
    •   गिरजा मोड़ और मौलाबाग की तरफ से पकड़ी चौक की तरफ आने पर रोक
    •  केजी रोड और क्लब मोड़ की तरफ से पकड़ी चौक आने पर रोक
    •  पुरानी पुलिस लाइन से नगर निगम कार्यालय, एसपी कार्यालय की तरफ से समाहरणालय एवं रमना मैदान की तरफ आने वाले वाहनों पर रोक
    •   जैन स्कूल-नागरी प्रचारिणी के रास्ते कलेक्ट्रेट की तरफ आने वाले छोटे वाहनों पर सुबह 8:30 बजे से दोपहर दो बजे तक रोक रहेगा

    छोटे वाहनों के लिए इन वैकल्पिक रूट का कार्य प्रयोग

    •  बाईपास की तरफ से धरहरा के रास्ते रामगढ़िया, शीश महल चौक, सिंडिकेट भाया मौलाबाग से चंदवा के रास्ते
    •  सपना सिनेमा मोड़ से शिवगंज, मठीया, महादेवा रोड, धरमन चौक से शीश महल चौक, गोपाली चौक के रास्ते
    •  आरा रेलवे स्टेशन से नवादा चौक, मठिया मोड़, शिवगंज के रास्ते गोपाली चौक और शीशमहल चौक तक
    •  चंदवा मोड़ से मौलाबाग, नाला मोड़, टाउन थाना मोड़ से चारपुलवा मोड़ भाया महावीर टोला, मठिया, नवादा से रेलवे स्टेशन
    •  तेतरिया मोड़ से पियनिया लख होते हुए गोढ़ना रोड की तरफ से छोटे वाहन परिचालन कर सकेंगे।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर शहर में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? अधिकारियों को देखते ही मचा हड़कंप

    Railway News: ट्रेन में महाकुंभ की भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाए? अब रेलवे ने जारी किए 2 विकल्प; पढ़ें नया अपडेट