Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर शहर में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? अधिकारियों को देखते ही मचा हड़कंप

    Bhagalpur News भागलपुर शहर में अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम का बुलडोजर लगातार चल रहा है। नगर निगम ने मंगलवार को एक अभियान चलाया। इस दौरान घंटाघर चौक से स्टेशन चौक के बीच सड़क किनारे बैठे फुटकर विक्रेताओं को हटाया गया। स्टेशन चौक पर फल विक्रेता को भी हटाया गया। इसके अलावा कोरियर कंपनी की गाड़ी को भी जब्त किया गया।

    By Jitendra Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 12 Feb 2025 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर में जमकर चला बुलडोजर (जागरण सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर शहरी क्षेत्र की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मंगलवार को नगर निगम ने अभियान चलाया। घंटाघर चौक से स्टेशन चौक के बीच सड़क किनारे बैठक फुटकर विक्रेताओं को हटाया गया। वहीं स्टेशन चौक पर फल विक्रेता को अभियान के क्रम में हटाया गया। इसके बाद टीम कोतवाली चौक के पास पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां कोरियर कंपनी की गाड़ी खड़ी कर सामग्री को अनलोड किया जा रहा था। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी वशिष्ट नारायण चौधरी ने बताया कि गत सप्ताह जुर्माना लगाया गया था।

    बार-बार हिदायत देने के बाद भी सड़क पर गाड़ी खड़ी की जा रही है। इस बार सात डिब्बा और दो तार के बंडल को जब्त कर लिया गया। इस अभियान में ढाई हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

    सहरसा को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कई ठोस निर्णय

    मंगलवार को नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। महापौर बैन प्रिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकासात्मक कार्य संबंधित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें सभी वार्डों में योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति , जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत कुंआ , पोखर एवं तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण शामिल है।

    बैठक में सहरसा को जाम समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण प्रबंधन टीम गठित किया गया, जिसे सारी सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि यत्र यात्रा जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो।

    लिए गए कई फैसले

    सशक्त समिति ने डीबी रोड में यत्र- तत्र बिजली पोल हटाने और भूमिगत वायरिंग कराने के लिए बिजली विभाग को पत्र भेजने का निर्णय लिया। बैठक में नगर निगम अंतर्गत सभी सौरतो का बंदोबस्त करने,सुपर मार्केट अवस्थित बस स्टैंड को चालू करने एवं जल्द से शहर से हटकर बस स्टैंड हेतु जगह चिह्नित करने का निर्णय लिया।

    वार्डो में वार्ड कार्यालय जल्द से जल्द संचालित करने हेतु किराए पर भवन लेने का फैसला लिया गया ।महापौर ने बताया की नगर निगम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु हर आवश्यक कार्य किया जाएगा, ताकि आम जन के उम्मीदों पर खड़ा उतर सकूं।

    बैठक में नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव ,उप महापौर उमर हयात ,सशक्त स्थायी समिति सदस्य कामना सिंह , विनय कुमार ,सीता देवी , नीलू झा आदि मौजूद रहे। बता दें कि बिहार के हर जिले में अतिक्रमण की समस्या विकराल होती जा रही है। इससे निपटने के लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के इन किसानों की बल्ले-बल्ले, सीधे बैंक अकाउंट में आएंगे पैसे; ये दस्तावेज जरूरी

    Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी, यहां बनने जा रही सड़क; ट्रैफिक जाम से मिलेगी छुटकारा