Bihar News: बिहार के इन किसानों की बल्ले-बल्ले, सीधे बैंक अकाउंट में आएंगे पैसे; ये दस्तावेज जरूरी
बिहार में गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने गन्ना मूल्य में प्रति क्विंटल 10 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की है। यह राशि सरकार सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजेगी। किसानों को इसके लिए अपने बैंक खाते के साथ आधार नंबर जन्म-तिथि प्रमाण-पत्र आदि संबंधित चीनी मिल में जमा कराने होंगे। सरकार के इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार सरकार किसानों को गन्ना मूल्य मेंं प्रति क्विंटल 10 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा कर चुकी है। यह राशि सरकार सीधे किसानोंं के बैंक खाते में भेजेगी। आंकड़ा और ब्योरा के लिए भले ही चीनी मिलें माध्यम होंगी, लेकिन बढ़ी हुई राशि के भुगतान में उनका प्रत्यक्ष हस्तक्षेप नहीं होगा।
इन दस्तावेजों को करना होगा जमा
बढ़ा हुआ मूल्य पाने के लिए किसानों को संबंधित चीनी मिल में अपने बैंक खाते के साथ आधार नंबर, जन्म-तिथि प्रमाण-पत्र आदि जमा कराने होंगे। सरकार की मंशा वित्तीय वर्ष के समापन से पहले किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित कर देने की है। उल्लेखनीय है कि प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिरिक्त भुगतान की घोषणा की थी। गन्ना उद्योग विभाग ने उसके लिए बजटीय व्यवस्था कर ली है।
घटतौली या दूसरी शिकायत करिए ईख आयुक्त के मोबाइल पर
गन्ना उद्योग विभाग को किसानों और दूसरे माध्यमों से घटतौली की कुछ शिकायतें मिली हैं। शिकायत है कि चीनी मिल गेट और बाह्य क्रय केंद्रोंं पर गन्ने की तौल के समय वजन कम बताया जा रहा। चूंकि हर जगह धर्मकांटा नहीं है, इसीलिए किसानों का दोहन सहजता से हो जाता है।
ईख आयुक्त अमित कुमार झा ने चीनी मिलों को ऐसी किसी भी हरकत से बाज आने की चेतावनी दी है। निर्देश दिया है कि चीनी मिल यह सुनिश्चित करें कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या न हो।
मोबाइल नंबर (9471007240) पर काल कर किसान किसी भी तरह की समस्या या शिकायत से ईख आयुक्त को अवगत करा सकते हैं। सहायक ईख आयुक्त के मोबाइल नंबर (9471007242) पर भी काल किया जा सकता है।
गया जिला में यूरिया की कोई कमी नहीं, अफवाह पर ध्यान न दें किसान
गया के जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड में अवस्थित उर्वरक दुकानों की जांचकर जांच से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने को निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि पूर्व में भी उर्वरक दुकानों की जांच करवाई गई है, जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जा चुकी है।
बावजूद दोबारा से मंगलवार को सभी वरीय पदाधिकारी के माध्यम से उर्वरक केंद्रों की जांच करवाई गई है। जिला पदाधिकारी ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि उर्वरक की कोई कमी नहीं है कृपया अफवाह पर ध्यान ना दें।
डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया है कि जांच पदाधिकारी को जांच एवं क्षेत्र भ्रमण के क्रम में आवश्यक सहयोग करेंगे। जांच पदाधिकारियों से संपर्क व समन्वय स्थापित एवं जांच प्रतिवेदन प्राप्त कर संकलित प्रतिवेदन तैयार करते हुए जिला पदाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।
डीएम ने सभी संबंधित जांच पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि प्रखंडों में अवस्थित उर्वरक दुकानों में उर्वरक की भंडारण, उपलब्धता, मांग प्राप्त की जानेवाली राशि आदि की समीक्षा करेंगे। साथ ही जांच के समय किसानों का बयान भी दर्ज करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।