Bihar Politics: मुश्किल में फंसे सांसद संजय जायसवाल के भाई, जमीन कब्जा करने के मामले में FIR दर्ज
बेतिया में भाजपा नेता के भाई डॉ. दीपक जायसवाल पर सरकारी शिक्षक की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। न्यायालय के आदेश पर बानूछापर थाने में डॉ. जायसवाल समेत आठ-दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिक्षक राजेश कुमार ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दीपक जायसवाल जिले के फेमस चिकित्सक हैं।

जागरण संवाददाता, बेतिया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल के सगे भाई नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. दीपक जायसवाल व अन्य पर सरकारी शिक्षक की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर बीते चार मई को बानूछापर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी नगर के पुरानी गुदरी निवासी राजेश कुमार ने दर्ज कराई है।
राजेश कुमार योगापट्टी के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। कोर्ट में दायर परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि राजेश कुमार की शिकायत पर नगर के अस्पताल रोड निवासी दीपक जायसवाल, चनपटिया थाना क्षेत्र के खैरटिया निवासी रामानंद पटेल समेत आठ -दस अज्ञात को आरोपित किया गया है।
ये भी पढ़ें
Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।