Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर रेल दोहरीकरण से जुड़ेगा बिहार-UP का कनेक्शन, PM Modi ने किया 4700 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 04:31 PM (IST)

    डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 4700 करोड़ की रेल परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने शिलान्यास और लोकार्पण किया है। 99 किमी के इस रेखखंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण होने से बिहार एवं यूपी का कनेक्शन जुडेगा। इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बढ़ेगा। इस रेलखंड में तीन जोड़ी सवारी गाड़ियां चलती हैं। नियमित रूप से तीन एक्सप्रेस यथा सत्याग्रह सप्तक्रांति अवध एक्सप्रेस चलती है।

    Hero Image
    गोरखपुर रेल दोहरीकरण से जुड़ेगा बिहार-UP का कनेक्शन

    जागरण संवाददाता, बेतिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाल्मीकिनगर रोड एवं गोरखपुर कैंट रेलखंड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण की परियोजना का शिलान्यास किया।

    99 किमी के इस रेखखंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण होने से बिहार एवं यूपी का कनेक्शन जुडेगा। इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बढ़ेगा।

    4700 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास

    डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 4700 करोड़ की रेल परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने शिलान्यास और लोकार्पण किया है।

    बता दें कि अभी इस रेलखंड में तीन जोड़ी सवारी गाड़ियां चलती हैं। नियमित रूप से तीन एक्सप्रेस यथा सत्याग्रह, सप्तक्रांति, अवध एक्सप्रेस चलती है।

    साप्ताहिक ट्रेन

    वहीं, साप्ताहिक ट्रेनों में अमृत भारत, अमरनाथ , चंपारण हमसफर, पोरबंदर एक्सप्रेस चलती है। इस रेल खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण होने से कई अन्य ट़्रेनों का परिचालन होने लगेगा।

    यहां अब माल गाड़ियों का भी परिचालन बढ़ेगा। जिससे बिहार एवं यूपी के बीच व्यापारिक रिश्ता बढ़ेगा।

    ये भी पढे़ं- Raxaul Jogbani Express: सीधी रेल सेवा से जुड़े चंपारण, मिथिलांचल और सीमांचल, हफ्ते में 2 दिन चलेगी ये ट्रेन

    ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, टाइम और रूट जानिए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें