Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raxaul Jogbani Express: सीधी रेल सेवा से जुड़े चंपारण, मिथिलांचल और सीमांचल, हफ्ते में 2 दिन चलेगी ये ट्रेन

    Raxaul Jogbani Express Train रक्सौल से जोगबनी के बीच 318 किमी दूरी है जबकि सीतामढ़ी से 237 किमी है। इस ट्रेन के परिचालन से रक्सौल से जोगबनी के बीच सीधी ट्रेन की सुविधा मिल गई है। चंपारण मिथिलांचल और सीमांचल रेल सेवा से अब सीधे जुड़ गया है। इस प्रकार जोगबनी बार्डर से होकर नेपाल आवाजाही आसान हो गई है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 07 Mar 2024 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    सीधी रेल सेवा से जुड़े चंपारण, मिथिलांचल और सीमांचल, हफ्ते में 2 दिन चलेगी ये ट्रेन

    सागर कुमार, सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बुधवार को रक्सौल-जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ बेतिया से वीडियो कांफ्रेंसंग के जरिये किया गया। उद्घाटन के बाद स्पेशल ट्रेन के सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन पर पहुंचते ही स्वागत में लोग उमड़ पड़े। रेलवे की ओर स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम रखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार, बथनाहा विधायक ई.अनिल कुमार, विधान पार्षद रेखा कुमारी, पूर्व जदयू अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, प्रो.अमर सिंह, दर्शन कुमार, अरुण गोप, केंद्रीय रेल यात्री संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सुंदरका, डीआरयूसीसी सदस्य आलोक कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

    वहीं रेलवे की ओर से सहायक मंडल इंजीनियर (डीजल) प्रशांत कुमार, एईएन विजय शंकर सिंह तथा स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक अनीता कुमारी, जीआरपी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एएसआइ रमेश सिंह आदि रेल कर्मी मौजूद रहे।

    दुल्हन की तरह सजी-धजी रक्सौल-जोगबनी ट्रेन (05529) के पहुंचते ही चालक एवं उपचालक को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद गण्यमान्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखा इसे आगे के लिए रवाना किया। बता दें कि यह ट्रेन 11 मार्च से हफ्ते में दो दिन (सोमवार और गुरुवार) रक्सौल से चलेगी। उसी दिन जोगबनी से वापस होगी।

    रक्सौल से जोगबनी के बीच 318 किमी दूरी है, जबकि सीतामढ़ी से 237 किमी है। इस ट्रेन के परिचालन से रक्सौल से जोगबनी के बीच सीधी ट्रेन की सुविधा मिल गई है। चंपारण, मिथिलांचल और सीमांचल रेल सेवा से अब सीधे जुड़ गया है। इस प्रकार, जोगबनी बार्डर से होकर नेपाल आवाजाही आसान हो गई है।

    इस ट्रेन में 12 कोच इस ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे, जिनमें दो एसएलआर, चार जीएस कोच, पांच जीएससीएन, आईएसीसीएन सहित कुल 12 कोच होंगे। इस ट्रेन में थ्री टायर एसी कोच भी होंगे।

    रक्सौल से चलकर सीतामढ़ी 14.52 मिनट पर पहुंचेगी

    यह ट्रेन रक्सौल से दिन के 12:40 बजे प्रस्थान करेगी, जो घोड़ासहन 13:24 में, सीतामढ़ी 14:52 में, दरभंगा 16:35 में, सकरी 17:28 में, झंझारपुर 18:00 बजे, सरायगंज 19:10 में, ललितग्राम 19:50 में, फारबिसगंज 21:15 में तथा जोगबनी रात के 22:30 में पहुंचेगी। एक घंटा 15 मिनट के ठहराव के बाद उसी दिन रक्सौल के लिए वापस होगी।

    जोगबनी रेलवे स्टेशन से 23:45 मिनट पर प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन फारबिसगंज में मध्यरात्रि के 12:10 में पहुंचेगी। इस स्टेशन पर 40 मिनट ठहराव कर 12:50 में प्रस्थान करेगी, जो ललितग्राम स्टेशन पर रात्रि के 01:25 में पहुंचकर 30 मिनट ठहराव कर 01:55 में प्रस्थान करेगी। सरायगंज रात्रि के 02:45 में पहुंचेगी, झंझारपुर सुबह 04:00 बजे, सकरी 04:55 बजे, दरभंगा 06:30 बजे पहुंचेगी।

    30 मिनट ठहराव कर सुबह के 07:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो सीतामढ़ी 08:55 में पहुंचेगी। घोड़ासहन 09:58 में तथा रक्सौल 11:15 में पहुंच कर अपनी यात्रा को विराम देगी।

    ट्रेन का किराया दर निर्धारित

    इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री अपने हिसाब से सामान्य, स्लीपर क्लास तथा एसी क्लास का मजा ले सकते हैं। सामान्य कोच का किराया सीतामढ़ी से रक्सौल 45, घोड़ासहन 30, दरभंगा 40, सकरी 50, झंझारपुर 55, सरायगंज 70, ललितग्राम 75, फारबिसगंज 85, जोगबनी का 90 रुपये होगा। वही स्लीपर क्लास रक्सौल से जोगबनी के लिए 205 रुपये, एसी क्लास का 575 रुपये होगा।

    वहीं सीतामढ़ी से दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, सरायगंज, ललितग्राम का स्लीपर क्लास का किराया 145 रुपये रुपया तथा एसी क्लास का 505 रुपये होगा। वही फारबिस गंज का स्लीपर क्लास का भाड़ा 170 रुपये तो जोगबनी का 175 रुपये होगा। वही सीतामढ़ी से फारबिसगंज तथा जोगबनी तक का एसी का किराया 505 रुपये होगा।

    ये भी पढे़ं- Vande Bharat Train: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, टाइम और रूट जानिए

    ये भी पढे़ं- Patna Lucknow Vande Bharat: पटना से लखनऊ तक चलेगी वंदे भारत, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; ट्रायल रन पूरा