Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, टाइम और रूट जानिए

    वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट मदन कुमार ने बताया कि निर्धारित ठहराव करते हुए ट्रेन पटना तक जाएगी और रास्ते में जगह-जगह लोग ट्रेन देखने को उत्सुक थे। बेगूसराय स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि उक्त ट्रेन का ठहराव बेगूसराय स्टेशन होने से लोगों को सुविधा होगी। बेगूसराय से बड़ी संख्या में लोग पटना व सिल्लीगुड़ी जाते हैं।

    By manish kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 06 Mar 2024 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। Patna To New Jalpaiguri Vande Bharat Train मार्च के अंत तक बेगूसराय के रेल यात्री भी वंदे भारत ट्रेन में सफर कर सकेंगे। न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने वाली आधुनिकतम वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी से पटना तक अप व डाउन लाइन में ट्रायल रन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रायल रन के क्रम में बेगूसराय स्टेशन पर सुबह पौने 11 बजे ट्रेन के रुकते ही लोगों में कौतुहल देखा गया। वहीं एक झलक पाने के लिए यात्रियों का उत्साह देखा गया।

    ट्रायल रन के क्रम में बेगूसराय स्टेशन पर रुकी वंदे भारत ट्रेन: जागरण

    वंदे भारत के लोको पायलट मदन कुमार ने बताया कि निर्धारित ठहराव करते हुए ट्रेन पटना तक जाएगी और रास्ते में जगह-जगह लोग ट्रेन देखने को उत्सुक थे। बेगूसराय स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि उक्त ट्रेन का ठहराव बेगूसराय स्टेशन होने से लोगों को सुविधा होगी। बेगूसराय से बड़ी संख्या में लोग पटना व सिल्लीगुड़ी जाते हैं।

    बेगूसराय के लोग खुश

    रेल यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि बेगूसराय में वंदे भारत ट्रेन का आना बड़ी खुशी की बात है। यहां से सभी महानगरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा और नियमित ठहराव होना चाहिए। वंदे भारत यात्रियों के जरूरत की गति को तेजी देगा।

    इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

    बता दें कि उक्त ट्रेन के नियमित परिचालन की अभी घोषणा नहीं हुई है। मार्च के तीसरे सप्ताह से नियमित होने की संभावना है। वंदे भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से यह सुबह 5:15 बजे चलेगी तथा किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा होते हुए दोपहर 12:10 बजे पटना पहुंच जाएगी।

    वहीं, पटना से दोपहर एक बजे चलेगी और इसी रास्ते रात आठ बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। उक्त ट्रेन की औसत गति 68 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। बेगूसराय से पटना के बीच इसका ठहराव मोकामा, बख्तियारपुर एवं पटना सिटी में भी दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Patna Lucknow Vande Bharat: पटना से लखनऊ तक चलेगी वंदे भारत, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; ट्रायल रन पूरा

    ये भी पढ़ें- Patna Ranchi Vande Bharat: अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी हाई स्पीड ट्रेन, बस 2 मिनट का स्टॉपेज; 1100 रुपये किराया