Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल होगी नरकटियागंज-गोरखपुर रेलवे लाइन, 23 दिनों तक पैसेंजर ट्रेन कैंसिल; पोरबंदर एक्सप्रेस का रूट चेंज

    नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड (Gorakhpur Rail Route) पर दोहरीकरण कार्य के चलते 12 अप्रैल से 3 मई तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन सेक्शन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई सवारी गाड़ियां और एक्सप्रेस ट्रेनें रद रहेंगी। पोरबंदर एक्सप्रेस का रूट बदला गया है और सप्तक्रांति एक्सप्रेस देरी से चलेगी। यात्रियों को इससे असुविधा हो सकती है।

    By Sujit Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 11 Apr 2025 04:43 PM (IST)
    Hero Image
    रकटियागंज-गोरखपुर लाइन दोहरीकरण के लिए 23 दिनों तक पैसेंजर ट्रेन बंद

    संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य चल रहा है।  शुक्रवार से गोरखपुर कैंट और गोरखपुर जंक्शन के बीच प्री-एनआई और एनआई का काम शुरू होगा। इस काम के कारण लगभग 23 दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने 12 अप्रैल से 3 मई तक इस सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन रोकने का फैसला किया है। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने इस बारे में एक पत्र जारी किया है।

    नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते नरकटियागंज और गोरखपुर के बीच चलने वाली चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें और छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रद कर दी गई हैं। इसके अलावा, एक लंबी दूरी की ट्रेन का मार्ग भी बदल दिया गया है।

    एनआई कार्य का महत्व

    रेलवे द्वारा एनआई कार्य में विद्युतीकरण, सिग्नल, रेल ट्रैक को दुरुस्त करने और दोहरीकरण जैसे कार्य किए जाएंगे। इसी वजह से विभाग ने इस रूट पर ब्लॉक लिया है।

    रद की गई पैसेंजर ट्रेनें

    नरकटियागंज और गोरखपुर जंक्शन के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें संख्या 55040/55039, 55096/55095, 55098/55097 और 55048/55097 को रद कर दिया गया है।

    इन ट्रेनों के रद होने से नरकटियागंज से गोरखपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतें होंगी। ये ट्रेनें 16 अप्रैल से 6 मई तक रद रहेंगी।

    पोरबंदर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन

    मुजफ्फरपुर से पोरबंदर के बीच चलने वाली 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है। यह ट्रेन अलग-अलग तारीखों पर पनियहवा और नरकटियागंज के बजाय छपरा होकर चलेगी।

    मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को भी कुछ दिनों के लिए एक से दो घंटे की देरी से चलाया जाएगा।

    एक्सप्रेस ट्रेनें जो रद रहेंगी

    नरकटियागंज रेलखंड से गुजरने वाली छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को भी अलग-अलग तारीखों पर रद किया गया है। सहरसा से आनंद विहार के बीच चलने वाली 05577 और 05578 ट्रेन 15 अप्रैल से 3 मई तक रद रहेगी।

    रक्सौल से आनंद विहार के बीच चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन 15273 और 15274 भी 12 अप्रैल से 5 मई तक रद रहेगी।

    प्रयागराज से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 12537/12538 को 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक, गोरखपुर और कोलकाता के बीच चलने वाली 15052/15051 को 17, 18, 24 और 25 अप्रैल को रद किया गया है।

    मुजफ्फरपुर-देहरादून के बीच चलने वाली 15001/15002 को 19, 21, 26 और 28 अप्रैल को, और आनंद विहार से मोतिहारी के बीच चलने वाली 14010/14009 को 20 अप्रैल से 1 मई तक रद किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद-चंडीगढ़ की दोनों ट्रेनों में बुकिंग शुरू, गरीब रथ में चुकाना होगा कम किराया

    ये भी पढ़ें- Railway News: 24 अप्रैल तक टाटा बिलासपुर-गीतांजलि सहित 30 ट्रेनें कैंसिल, 4 गाड़ियों का बदला रूट