Railway News: 24 अप्रैल तक टाटा बिलासपुर-गीतांजलि सहित 30 ट्रेनें कैंसिल, 4 गाड़ियों का बदला रूट
रेलवे ने 24 अप्रैल तक 30 ट्रेनों को रद करने और 4 ट्रेनों के रूट बदलने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रद होने वाली ट्रेनों में टाटा बिलासपुर गीतांजलि आजाद हिंद समरसता ज्ञानेश्वरी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। वहीं जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं उनमें हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली टाटा बिलासपुर, गीतांजलि, आजाद हिंद, समरसता, ज्ञानेश्वरी सहित 30 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार से लेकर 24 अप्रैल तक रद रहेगी। वहीं, चार एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर मंडल के कोटारलिया स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के कमीशन के लिए संयुक्त प्री-एनआइ और एनआइ का कार्य किया जाएगा। बड़े पैमाने में एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने से अप्रैल माह सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी:
- 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा - सीएसएमटी मुंबई मेल झारसुगुडा, बिलासपुर, रायपुर स्टेशनों की जगह परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा, टिटिलागढ, रायपुर होते हुए सीएसएमटी मुंबई तक चलेगी।
- 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी मुंबई - हावड़ा मेल रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा स्टेशनों की जगह परिवर्तित मार्ग रायपुर, टिटिलीगढ़, झारसुगुडा होते हुए हावड़ा तक चलेगी।
- 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22, और 23 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा - सीएसएमटी मुंबई एसी दुरंतो एक्सप्रेस झारसुगुडा, बिलासपुर, रायपुर स्टेशनों की जगह परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा, टिटिलागढ, रायपुर होते हुए सीएसएमटी मुंबई तक चलेगी।
- 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 और 24 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12261 सीएसएमटी मुंबई - हावड़ा मुंबई एसी दुरंतो एक्सप्रेस रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा स्टेशनों की जगह परिवर्तित मार्ग रायपुर, टिटिलीगढ़, झारसुगुड़ा होते हुए हावड़ा तक चलेगी।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी:
- 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12129 पुणे - हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा - पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12859 सीएसएमटी मुंबई - हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
- 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा - सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस
- 11 से 23 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस
- 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस
- 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18109 टाटा इतवारी एक्सप्रेस
- 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18110 इतवारी टाटा एक्सप्रेस
- 16 और 23 अप्रैल को ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी - जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस
- 17 और 24 अप्रैल को ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर - सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस
- 11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल को ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा - सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 12, 15, 19 और 22 अप्रैल को ट्रेन नंबर 17007 सिकंदराबाद - दरभंगा एक्सप्रेस
- 12 और 19 अप्रैल को ट्रेन नंबर 20822 सांतरागाछी - पुणे हमसफर एक्सप्रेस
- 14 और 21 अप्रैल को ट्रेन नंबर 20821 पुणे - सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस
- 11 और 18 अप्रैल को ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर - पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 13 और 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 22844 पटना - बिलासपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 11 और 18 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा - सीएसएमटी मुंबई साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 13 और 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12869 सीएसएमटी मुंबई - हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 16 और 17 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12151 एलटीटी मुंबई - शालीमार समरसता सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12152 शालीमार - एलटीटी मुंबई समरसता सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 17 अप्रैल को ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा - साईनगर शिर्डी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12 और 19 अप्रैल को ट्रेन नंबर 22893 साईनगर शिर्डी - हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 11, 12, 18 और 19 अप्रैल काे ट्रेन नंबर 12812 हटिया - एलटीटी मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 13, 14, 20 और 21 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12811 एलटीटी मुंबई - हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12, 17 और 19 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12222 हावड़ा - पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस
- 12 ,14, 19 और 21 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12221 पुणे - हावड़ा एसी दुरंतो एक्सप्रेस
- 16 और 17 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर - शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12906 शालिमार - पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 और 22 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी मुंबई - शालिमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस
- 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12102 शालिमार - एलटीटी मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें- धनबाद को मिला 2 नई ट्रेनों का तोहफा, चंडीगढ़ के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन; गरीब रथ को भी हरी झंडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।