Smart Meter में खेल करना पड़ा महंगा, बिजली विभाग ने ले लिया एक्शन; भारी-भरकम जुर्माना भी ठोका
बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई तेज है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी 15 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। बकाया के बावजूद स्मार्ट मीटर बाईपास कर बिजली चोरी। कुल 254953 रुपये का जुर्माना लगाया गया। सिकटा श्यामपुर भटहां और पुरनहिया में भी बिजली चोरी के मामले सामने आए। बिजली विभाग ने चोरी से बिजली इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जागरण संवाददाता, बेतिया। बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। मुफस्सिल थाना के रानी पकड़ी, शेखावना मठ, चूड़ीहरवा टोला, अहवर मझरिया, पकड़ी मुसहरी टोला में छापेमारी की गई।
करीब दो दर्जन परिसर की जांच की गई। जांच के दौरान कुल 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अभियान चलाकर की जा रही है छापामारी
- आपूर्ति प्रशाखा बेतिया शहरी दो के कनीय विद्युत अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि अधीक्षण अभियंता एसटीएफ मोतिहारी एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता आपूर्ति प्रमंडल बेतिया के निर्देश पर टीम गठित कर अभियान चलाकर कर छापामारी की जा रही है।
- इसी कड़ी में पकड़ी मुसहरी टोला, चूड़ीहरवा टोला,अहवर मझरिया, शेखावना मठ, रानी पकड़ी आदि गांवों में छापेमारी की गई। कुछ विद्युत विच्छेदन के बाद बिजली का उपयोग कर रहे थे।
बकाया के चलते काट दी गई थी बिजली
बकाया की वजह से उनकी बिजली काट दी गई थी, बावजूद स्मार्ट मीटर बाईपास कर संबंधित लोगों द्वार बिजली की चोरी की जा रही थी। सभी को मिलाकर कुल 254953 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
टीम में कनीय विद्युत अभियंता दिनेश कुमार के साथ मृत्युंजय कुमार, राजेश मुखिया,अरमान आलम, ओमप्रकाश मिश्र, मुनीर मियां, जहीरूद्दीन,संजय कुमार आदि शामिल थे।
बिजली चोरी के आरोप में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
उधर, सिकटा में बिजली कनेक्शन की जांच अभियान में आठ उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाइपास कर बिजली का उपयोग करने के आरोप में कनीय अभियंता सुभाष कुमार ने सिकटा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि इस मामले में कांड दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
चोरी से बिजली का उपयोग करते 13 पकड़ाए, प्राथमिकी दर्ज
इसके अलावा, कुछ अन्य जगहों पर भी लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। बिजली चोरी को लेकर श्यामपुर भटहां थाने में आठ व पुरनहिया थाने में पांच सहित 13 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कनीय विद्युत अभियंता चंद्रकांत ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान चोरी से बिजली का उपयोग करते आठ लोगों को पकड़ा।
कनीय अभियंता ने इस संबंध में श्यामपुर भटहां थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बिल बकाया रहने के कारण विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई के बावजूद आरोपितों द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग कर विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।