Bijli News: बेतिया में 1583 उपभोक्ता रडार पर, बिजली विभाग ने भेजा नोटिस; अब एक कारण से मिल गई फाइनल वार्निंग
Bihar Bijli News Hindi बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। अगर आप अपना बिजली बिल समय पर नहीं जमा करते हैं तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा और मीटर भी जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा अगर आप बिजली जलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, बेतिया। बिजली बिल बकाया है, तो तुरंत जमा कर दीजिए, अन्यथा बिजली विभाग न सिर्फ कनेक्शन काट देगा, बल्कि मीटर भी जब्त कर लेगा। उसके बाद बिजली जलाते पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगा।
इसकी जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य ने बताया कि करीब 50 हजार से अधिक बकाया वाले करीब 1583 उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया है। यह वैसे उपभोक्ता है जो विगत कुछ माह और साल से बिजली तो जला रहे हैं, लेकिन बिल का भुगतान नहीं कर रहे है।
नतीजतन ऐसे हर एक उपभोक्ताओं की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। सूचि में शामिल उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा जा रहा है और उनके परिसर की जांच की जा रही है।
उनकी बिजली काटते हुए मीटर जब्त किया जा रहा है। उसके पश्चात बिजली जलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
50 हजार रुपये से ज्यादा के बकाएदारों में 654 घरेलु उपभोक्ता
- बिजली विभाग ने 50 हजार से रुपये से अधिक बकाया राशि नहीं चुकता करने वाले बकाएदारों की सूची तैयार कर ली है। इसमे ज्यादातर घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ता हैं। इनकी संख्या करीब 654 है।
- बता दें कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेतिया में कुल 04 लाख 38 हजार उपभोक्ता हैं। इसमें से करीब 1583 लोगों के जिम्मे विभाग का 50 हजार से अधिक बकाया है। केवल शहर में करीब 167 लोग उक्त सूचि में शामिल है।
भेजी जा रहा नोटिस, हो रही कार्रवाई
बिजली विभाग की ओर से 50 हजार से अधिक रुपये का बिल बकाया करने वाले उपभोक्ताओं को लगातार नोटिस भेजी जा रही है, लेकिन इन लोगों ने इसको गम्भीरता से नहीं लिया है।
विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ और जेई भी इन उपभोक्ताओं से बिल जमा करने के लिए कई बार सम्पर्क कर रहे।
उन्होंने बताया कि अब तक करीब करीब 284 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शहर के 172 लोगों की लाइन काट दी गई है।
123 बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन
उधर, दरभंगा में भी लहेरियासराय अवर प्रमंडल कार्यालय अंतर्गत 50 हजार रुपये से अधिक का बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 51है।
20 से 50 हजार के बीच बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 94 है। कार्यालय द्वारा अभियान चलाकर उन बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अभी तक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल लहेरियासराय की ओर से 123 उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध बकाया रखने के कारण विच्छेद कर दिया गया है।
वैसे उपभोक्ताओं जिनका पूर्व में बकाया पर विद्युत संबंध विच्छेद था वैसे छह उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज भी कराई गई है।
विभाग ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल का बकाया है, वह अविलंब भुगतान कर दे। वैसे उपभोक्ता जिनका विद्युत संबंध पूर्व से विच्छेद कर दिया गया है वह बकाया राशि जमा कर अपना रिक्नेक्शन शुल्क जमा करते हुए लाइन चालू करवा लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।