Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter रिचार्ज नहीं कराने वालों के लिए आ गया नया फरमान, 2400 ग्राहकों की LIST तैयार; एक्शन की तैयारी

    Smart Meter बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं कराने वाले ग्राहकों के लिए सख्त कार्रवाई की घोषणा की है। अब अगर कोई ग्राहक अपना स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं कराता है तो उसे बकाया राशि रिचार्ज की राशि और अर्थदंड देना होगा। यह कार्रवाई बिजली चोरी रोकने और बिजली विभाग के नुकसान को कम करने के लिए की जा रही है।

    By Shesh Nath Tiwari Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 26 Dec 2024 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, सिकटा। बिजली विभाग ने ग्राहकों से स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कराने के लिए गजब का उपाय निकाला है। दरअसल, बिजली मीटर रिचार्ज नहीं कराने पर अब कार्रवाई होगी। बकाया और रिचार्ज की राशि समेत अर्थदंड देना होगा।

    बिजली विभाग के सहायक अभियंता पूर्णेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्यवेक्षक अवनीश कुमार के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर जांच की टीम गठित की गई है। जो प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में पहुंचकर बिजली उपयोग की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगाए गए सात हजार स्मार्ट मीटर

    • पर्यवेक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अभी तक करीब अठारह हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। जिसमें सात हजार स्मार्ट मीटर सिकटा बाजार, गौरीपुर बाजार, बैशखवा बाजार, जगन्नाथपुर के शान्ति चौक पर लगाये गए हैं।
    • वहीं, बाजार में लगे सात हजार स्मार्ट मीटरों में से 2436 उपभोक्ता अपने स्मार्ट मीटर का रिचार्ज नहीं करा रहे हैं। उनका कनेक्शन कट चुका है। बावजूद ये लोग बाइपास कनेक्शन जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहें है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

    मेंटेनेंस कार्य के लिए सात घंटे बिजली कटौती

    उधर, भागलपुर में मेंटेनेंस कार्य के कारण दक्षिण इलाके में सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। मेंटेनेंस कार्य के लिए सुबह दस बजे शाम पांच बजे तक विक्रमशिला फीडर को बंद रखा। इसके कारण इस दौरान फीडर से जुड़े तीन दर्जन से अधिक क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रही।

    अघोषित बिजली कटौती की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दो दिनों से मेंटेनेंस कार्य चल रहा है। इसके लिए फीडर का शटडाउन लेकर आपूर्ति बंद की जा रही है, लेकिन पूर्व में उपभोक्ताओं को इसकी सूचना नहीं दी गई।

    मुख्यालय के निर्देशानुसार, बिजली कटौती से 12 घंटे पहले ही उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मैसेज कर इसकी सूचना देनी है। यही नहीं, तीन घंटे से अधिक देर तक बिजली बंद कर नहीं रखना है। लेकिन स्थानीय अधिकारी द्वारा मुख्यालय के दिशा-निर्देश की अनदेखी की जा रही है और नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।

    बिजली चोरी मामले में पांच व्यक्ति पर केस दर्ज

    कुर्साकांटा (अररिया) प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी को लेकर मंगलवार को लक्ष्मीपुर में छापामारी हुई। जिसमें पांच बिजली उपभोक्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। यह जानकारी कनीय अभियंता पीएसएस कुर्साकांटा अरविंद कुमार ने दी।

    उन्होंने बताया कि जानकारी मिल रही थी कि लक्ष्मीपुर पंचायत के महेशखूंट वार्ड संख्या सात में कुछ उपभोक्ता अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे हैं। मिली सूचना के आधार पर छापामारी की गई तो पांच लोग पकड़े गए।

    उक्त पांचों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत बिजली चोरी मामले में केस दर्ज कराया गया है। छापामारी में सुपरवाइजर युगल किशोर मंडल सहित मानव बल मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-

    बिजली चोरों की खैर नहीं, पूरे बिहार में एक्शन शुरू; अब सीधा F.I.R दर्ज होगी

    घर में चोरी से जला रहे थे बिजली, अचानक विद्युत विभाग का पड़ गया छापा; फाइन से मचा हड़कंप