Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Chori Case: घर में चोरी से जला रहे थे बिजली, अचानक विद्युत विभाग का पड़ गया छापा; फाइन से मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 07:03 PM (IST)

    बिहार में आए दिन बिजली चोरी के मामले सामने आते हैं। इस बीच विद्युत चोरी में पकड़े गए उपभोक्ता को बिजली विभाग ने बड़ा सबक सिखाया है। विभाग ने ग्राहक पर 97 हजार रुपये का फाइन लगाया है। इसके साथ ग्राहक के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, चैनपुर। Bihar News In Hindi कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उजारी डड़वा में बिजली विभाग (Electricity Department) की टीम ने विद्युत चोरी की सूचना पर छापामारी की। जिसमें एक उपभोक्ता को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहक पर 97 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी कराई गई है। आवेदन में सहायक विद्युत अभियंता भभुआ (ग्रामीण) विनय कुमार ने बताया कि चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता सोनू गुप्ता सहित क्षेत्रीय कामगारों के साथ किशुन बिंद के कृषि परिसर में छापामारी की गई।

    Bijli Chori Case उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान पाया गया कि बिना कनेक्शन अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था। मामले में कार्रवाई करते हुए 97 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

    बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक की मौत

    गया के अतरी थाना क्षेत्र के राजवारा खुर्द गांव में गुरुवार को बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव के वार्ड सदस्य मंटू शर्मा ने बताया कि संजय राजवंशी शिवलाल बिगहा से अपने गांव राजवारा खुर्द आ रहे थे। गांव पहुंचकर ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहे थे।

    इस बीच शॉर्ट सर्किट से बिजली प्रवाहित तार जलकर उनके शरीर पर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़े और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। 

    यह भी पढ़ें-

    चोरी की बिजली से चल रहे थे 3 AC, विजिलेंस टीम ने मारा छापा तो नजारा देखकर रह गई दंग

    कटियाबाजों की अब खैर नहीं! नौ लोगों पर केस दर्ज, विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी