Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने गई पुलिस की टीम पर हमला,कई घायल; गाड़ी क्षतिग्रस्त

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 11:12 AM (IST)

    रामनगर थाना क्षेत्र के के धंगड़ टोली में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब के धंधेबाजों ईंट से हमला कर दिया। इसमें एक एएसआइ समेत चार जवान जख्मी हो गए जिनका स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    बिहार में कई जगह धधक रही हैं देसी शराब की भट्टियां

    विनोद राव, बगहा। शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान में रामनगर थाना क्षेत्र के धंगड़ टोली में मंगलवार की सुबह पहुंची उत्पाद विभाग एवं पुलिस टीम पर शराब के धंधेबाजों ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया, जिसमें स्थानीय थाने के एक एएसआइ समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। थाने की गाड़ी को भी धंधेबाजों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जख्मी एएसआइ सुरेंद्र कुमार अरुण, राजकुमार सिंह, सिपाही राजा राम पंडित व उत्पाद विभाग के जवान तरुण कुमार का पीएचसी में इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur: हर जगह बन रही महुआ-देसी शराब, कभी भी हो सकती है सारण जैसी त्रासदी; 2021 में हो चुकी हैं 12 मौतें

    तीन महिला व एक पुरुष धंधेबाज गिरफ्तार

    थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि सभी की स्थिति बेहतर है। मामले में तीन महिला धंधेबाज और एक पुरुष को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय थाने से धंगड़ टोली महज चंद मिनट की दूरी पर है। बीते दो दिन पहले भी इस टोले में छापेमारी में पुलिस को 10 लीटर चुलाई शराब मिली थी। वहीं करीब चार सौ लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया था।

    Bihar News: दियारा में धधक रहीं देसी शराब की भट्ठियां, लोगों में डर का माहौल, कहीं सारण जैसी न हो जाए अनहोनी

    छपरा में जहरीली शराब से त्रासदी

    मालूम हो कि राज्‍य के छपरा जिले में जहरीली शराब के सेवन के चलते मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 74 लोग इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं। छपरा के साथ-साथ बेगूसराय, सागर, सीवाण में भी मौतें हुई हैं। ऐसे में प्रदेश में शराबबंदी को सख्‍ती से लागू करने और अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के लिए ही उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम ने मिलकर छापेमारी की थी।

    बिहार विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, गिरिराज सिंह बोले- सिर्फ नीतीश कुमार को नहीं दिखती शराब