Bihar News: दियारा में धधक रहीं देसी शराब की भट्ठियां, लोगों में डर का माहौल, कहीं सारण जैसी न हो जाए अनहोनी
जहरीली शराब पीने से सारण में हुई दर्जनों मौत से दियारा के लोगों में डर का माहौल है। जिस तरह से अवैध शराब कारोबारी पैसा कमाने के चक्कर में मौत की भट्टियां चला रहे रहे हैं लोगों को डर है कहीं दियारा में भी सारण जैसी अनहोनी न हो जाए।
बक्सर, संवाद सहयोगी: सारण में जहरीली शराब पीने से हुई दर्जनों मौत ने पूरे बिहार को हिलाकर रख दिया है। जिस तरह से अवैध शराब कारोबारी पैसा कमाने के चक्कर में मौत की भट्टियां चला रहे रहे हैं, दियारा के लोगों की चिंता बढ़ गई है, उन्हें चिंता सता रही है कि कहीं सारण जैसी अनहोनी दियारा में भी न हो जाए।
धधक रही हैं देसी शराब की भट्ठियां
पीने वालों की तलब और कम समय में धनवान बनने की धंधेबाजों की चाहत ने उन्हें इस कदर अंधा बना दिया है कि वे कचिया शराब के धंधे से पीछे हटने को तैयार नहीं है।
बैखौफ शराब माफिया
फरवरी में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की हुई थी मौत
स्पिरिट से तैयार की जा रही शराब
थानाध्यक्ष बोले, नहीं बचेंगे शराब माफिया