Bihar News: दियारा में धधक रहीं देसी शराब की भट्ठियां, लोगों में डर का माहौल, कहीं सारण जैसी न हो जाए अनहोनी

जहरीली शराब पीने से सारण में हुई दर्जनों मौत से दियारा के लोगों में डर का माहौल है। जिस तरह से अवैध शराब कारोबारी पैसा कमाने के चक्कर में मौत की भट्टियां चला रहे रहे हैं लोगों को डर है कहीं दियारा में भी सारण जैसी अनहोनी न हो जाए।