Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा से अजमेर तक चलेगी पूजा स्पेशल, सहरसा वालों को भी मिली खुशखबरी; जानिए ट्रेनों का शेड्यूल

    रेल प्रशासन ने होली के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा से अजमेर के दौराई तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी 22 29 मार्च को दरभंगा से रवाना होगी। इसके अलावा पाटलिपुत्र-झंझारपुर के बीच 21 मार्च से स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है। यह ट्रेन सहरसा होते हुए यात्रा करेगी और यात्रियों को राहत प्रदान करेगी खासकर भीड़-भाड़ वाले दिनों में।

    By Sujit Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 21 Mar 2025 03:23 PM (IST)
    Hero Image
    दरभंगा से अजमेर तक चलेगी पूजा स्पेशल, सहरसा वालों को भी मिली खुशखबरी

    जागरण टीम, नरकटियागंज/सहरसा। रेल प्रशासन ने होली के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा से अजमेर के दौराई तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से एक पत्र जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन की टाइमिंग और रूट

    • पत्र में कहा गया है कि गाड़ी संख्या 05273 दरभंगा-दौराई होली स्पेशल 22 और 29 मार्च को दोपहर 1:15 बजे दरभंगा से रवाना होगी। अगले दिन रात 10:30 बजे अजमेर के दौराई पहुंचेगी।
    • वहीं, गाड़ी संख्या 05274 दौराई-दरभंगा होली स्पेशल 23 और 30 मार्च को रात 11:45 बजे दौराई से चलेगी। तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
    • यह ट्रेन गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया और सीतामढ़ी होते हुए चलेगी।

    यात्रियों को मिलेगी राहत

    बता दें कि होली पर्व बीत जाने के बाद अपने कार्य पर लौटने वाली यात्रियों के लिए इस ट्रेन से काफी सुविधा हो जाएगी। अभी सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।

    रेल यात्री अपनी सुविधा के अनुसार, स्पेशल ट्रेन सहित सुपरफास्ट सप्त क्रांति, सत्याग्रह एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों से अपने कार्य पर वापस लौट रहे हैं। वहीं, इस नई स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियों के लिए राहत मिलेगी।

    पाटलिपुत्र-झंझारपुर के बीच सहरसा होकर आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन

    यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पाटलिपुत्र-झंझारपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 मार्च से 31 जुलाई तक किया जाएगा। रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पाटलिपुत्र से झंझारपुर के बीच स्पेशल ट्रेन 05574 वाया सहरसा होकर आएगी और जाएगी।

    इस ट्रेन का परिचालन पहले भी हो रहा था, लेकिन महाकुंभ के दौरान इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया। महाकुंभ के दौरान इस स्पेशल ट्रेन को प्रयागराज के लिए चलाया जा रहा था। वहीं, होली के बाद अब यात्रियों की सुविधा के लिए इसका परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।

    ट्रेन की टाइमिंग, डेट और रूट

    पाटलिपुत्र से झंझारपुर के लिए यह स्पेशल ट्रेन 21 मार्च से 31 जुलाई 25 तक चलेगी। वहीं, झंझारपुर से पाटलिपुत्र के बीच 22 मार्च से 31 जुलाई 25 तक चलेगी।

    पाटलिपुत्र से दिन के 12.15 बजे चलते हुए यह स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरीबख्तियारपुर, सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, तुमरिया होते हुए झंझारपुर पहुंचेगी। वापसी में भी ट्रेन का यही रूट रहेगा।

    इस ट्रेन के परिचालन से कोसी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि मिथिलांचल क्षेत्र के कई जिलों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पाटलिपुत्र से झंझारपुर के बीच 326 किमी. की यात्रा करीब दस घंटे में पूरी होगी।

    ये भी पढ़ें- Khagaria News खगड़िया स्टेशन से होकर चलेगी झंझारपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल मेमू ट्रेन, जानिए टाइमिंग

    ये भी पढ़ें- पटना से दिल्ली के लिए चलेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन, लगभग 16 घंटे का होगा ट्रैवल टाइम; जानिए रूट-टाइमिंग