Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khagaria News खगड़िया स्टेशन से होकर चलेगी झंझारपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल मेमू ट्रेन, जानिए टाइमिंग

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 03:05 PM (IST)

    21 मार्च से 31 जुलाई तक मानसी-खगड़िया स्टेशन होकर झंझारपुर से पाटलिपुत्र के लिए स्पेशल मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। यह ट्रेन खगड़िया स्टेशन पर शाम 453 बजे पहुंचेगी और 455 बजे प्रस्थान करेगी। झंझारपुर से पाटलिपुत्र के लिए मेमू ट्रेन सुबह 720 बजे खगड़िया पहुंचेगी। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा की मांग पर यह ट्रेन पुनः शुरू की गई है जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ होगा।

    Hero Image
    खगड़िया स्टेशन से होकर चलेगी झंझारपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल मेमू ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण टीम, खगड़िया/भागलपुर। एक बार फिर से मानसी, खगड़िया स्टेशन होकर झंझारपुर से पाटलिपुत्र के लिए स्पेशल मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन 21 मार्च से 31 जुलाई तक रोजाना चलाई जाएगी।

    बता दें कि पूर्व में मानसी, खगड़िया स्टेशन होकर झंझारपुर से पाटलिपुत्र के लिए रेल परिचालन किया जा रहा था, जिसे बंद कर दिया गया। लोगों की मांग पर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने इस ट्रेन के पुनः परिचालन की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों मंडल में संसदीय बोर्ड की बैठक में भी सांसद की ओर से उक्त ट्रेन का परिचालन आरंभ करने की मांग की गई थी। जिसकी स्वीकृति विभाग द्वारा दे दी गई।

    मेमू ट्रेन का रूट और टाइम टेबल

    • मेमू ट्रेन नंबर 05574 मानसी, खगड़िया स्टेशन होकर पाटलिपुत्र से झंझारपुर के लिए 21 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन खगड़िया स्टेशन पर शाम 4:53 बजे पहुंचेगी और 4:55 में प्रस्थान करेगी।
    • वहीं, 22 मार्च को मेमु ट्रेन नंबर 05573 झंझारपुर से पटलिपुत्रा के लिए चलेगी, जो खगड़िया स्टेशन पर सुबह 7:20 बजे पहुंचेगी और 7:22 में प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन के चलने से काेसी सहित जिलेवासियों को काफी फायदा होगा।

    प्लेटफॉर्म से चलने के बाद अंग एक्सप्रेस की चेन पुलिंग, बाधित हुआ संचालन

    भागलपुर से यशवंतपुर तक चलने वाली साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस बुधवार को अपने तय समय पर भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से चली। ट्रेन के चलने के बाद ही इस ट्रेन में चेन पुलिंग कर दिया गया। इसकी वजह से इस ट्रेन का संचालन बाधित हो गया। छह मिनट तक ट्रेन रुकी रही।

    रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, चार-पांच लोग देरी से स्टेशन पहुंचे थे। इसी बीच अंग एक्सप्रेस चल गई। इन यात्रियों को चढ़ाने के लिए ट्रेन की चेन पुलिंग की गई। इसका असर भागलपुर और मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस पर भी पड़ा। इसकी वजह से यह ट्रेन निर्धारित समय से करीब पांच मिनट देरी से रवाना हुई।

    होली के बाद ट्रेनों में बढ़ गई भीढ़

    इधर, होली के बाद लोग अब अपने काम के लिए दूसरे प्रदेश व शहरों को लौटने लगे हैं। जिस कारण ट्रेनों में भीड़ हो रही है। बुधवार को बेंगलुरु जाने वाली अंग एक्सप्रेस में भीड़ देखी गई।

    आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह, दारोगा कोमल सृष्टि सहित सिपाही यात्रियों को लाइन में लगाकर टोकन प्रणाली से बैठा रहे थे। भीड़ ज्यादा होने के कारण जनरल बोगियों में कई यात्रियों को जगह नहीं मिली। जिससे वे ट्रेन से उतर गए।

    कुछ यात्रियों के बीच सीट को लेकर झड़प भी हुई, लेकिन बोगी में अन्य यात्रियों की समझ से विवाद शांत हुआ। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने यात्रियों से बिना किसी वैध कारण के अलार्म चेन खींचकर ट्रेन संचालन बाधित नहीं करने की बात करते हुए कहा कि ट्रेन संचालन में समयबद्धता बनाए रखने के लिए रेलवे प्रयास कर रहा है।

    ये भी पढ़ें- Dhanbad News: स्वर्णरेखा एक्सप्रेस अब और Fast हो जाएगी, खास सुविधाओं के लिए होने जा रहा बड़ा बदलाव

    ये भी पढ़ें- पटना से दिल्ली के लिए चलेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन, लगभग 16 घंटे का होगा ट्रैवल टाइम; जानिए रूट-टाइमिंग