पटना से दिल्ली के लिए चलेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन, लगभग 16 घंटे का होगा ट्रैवल टाइम; जानिए रूट-टाइमिंग
भारतीय रेलवे 18 मार्च को पटना से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा जो 17.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी दिन राजगीर से आनंद विहार के लिए भी सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी। इसके अलावा पटना से जालना और विशाखापत्तनम के लिए भी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों से यात्रियों को राहत मिलेगी।
जागरण संवाददाता, पटना। होली के बाद भारतीय रेलवे की ओर से 18 मार्च को पटना से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन से मंगलवार को 17.50 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 10.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ट्रैवल टाइम लगभग 16 घंटे का होगा। यह ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।बिहार से होली के बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों के मद्देनजर इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे प्रदेश के काफी यात्रियों को राहत मिलेगी।
राजगीर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
- इसके अलावा, राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी 18 मार्च को किया जाएगा। यह ट्रेन भी पटना होकर दिल्ली जाएगी।
- यह ट्रेन मंगलवार को राजगीर से 23.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन 02.10 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। उसके बाद यह ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हो जाएगी।
पटना से जालना के लिए रवाना हुई होली स्पेशल ट्रेन
होली के मद्देनजर पटना से जालना के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। यह ट्रेन सोमवार को पटना से 15.45 बजे पटना जंक्शन से रवाना हुई। यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, कटनी, इटारसी एवं अकाेला होते हुए जालना तक जाएगी।
वहीं, 24 एवं 31 मार्च को पटना से विशाखापत्तनम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से चलने के बाद गया, काेडरमा, बोकारो, रांची, संबलपुर के रास्ते विशाखापत्तनम के लिए रवाना होगी।
दरभंगा से शालीमार जाने वाली जननायक एक्सप्रेस के रैक में बदलाव
उत्तरी बिहार के दरभंगा से शालीमार जाने वाली जननायक एक्सप्रेस के रैक में बदलाव किया गया है। अब इस ट्रेन के रैक काफी आरामदायक हो गए हैं। नए रैक के साथ जननायक एक्सप्रेस 18 मार्च को दरभंगा से रवाना होगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन 20 मार्च को अमृतसर से रवाना होगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेन के रैक में बदलाव किया गया है। नए रैक में यात्रियों की सुरक्षा भी काफी बढ़ जाएगी।
इस तरह के रैक का उपयोग राजधानी एवं अन्य महत्वपूर्ण गाड़ियों में किया जाता है। रेलवे की ओर से अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर नई ट्रेनों के रैक में बदलाव किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।