होली के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस और दानापुर इंटरसिटी में पैर रखने की जगह नहीं, वंदे भारत में भी वेटिंग
होली के बाद रेल यात्रा करने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्रेनों में भीड़ इतनी है कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। विक्रमशिला एक्सप्रेस और भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी में तो यात्री एक-दूसरे पर लदे हुए थे। भीड़ की वजह से दर्जनों लोग ट्रेन में चढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। रेलवे ने कई और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। होली के बाद ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस और भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी में खचाखच भीड़ थी। भीड़ का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि विक्रमशिला एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में भी पैर रखने तक की जगह नहीं थी। ट्रेनों में यात्री एक-दूसरे पर लदे हुए थे। शौचालय तक में लोग घुसे हुए थे।
भीड़ की वजह से दर्जनों लोग ट्रेन में चढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। मजबूरन यात्रा स्थगित करनी पड़ी। विक्रमशिला एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में सीट पाने के लिए सुबह छह बजे से ही लोग लाइन में लगे हुए थे। चार जनरल बोगियों में करीब एक हजार लोग सवार हुए। इनमें अधिकांश लोग दिल्ली जाने वाले थे।
भीड़ में लोग पसीने से तरबतर थे। ट्रेनों में भीड़ बढ़ने का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि दो दिन पहले शुक्रवार को जहां ढाई लाख रुपये की जनरल टिकटों की बिक्री हुई थी, रविवार को टिकटों की बिक्री तीन गुना बढ़ गई। दोपहर 12 बजे तक आठ लाख रुपये से अधिक की जनरल टिकटों की बिक्री हो चुकी थी।
विक्रमशिला एक्सप्रेस में खचाखच भीड़। जागरण
इधर, भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस सहित होली स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। बर्थ खाली नहीं है। होली के समय ट्रेनें फुल है। ऐसे में परिवार संग होली मनाने के बाद कर्मभूमि लौटने वालों की मुश्किल बढ़ गई हैं।
रेलवे ने कई और स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला
लोगों की मुश्किलों को देखते हुए दिल्ली, सूरत, मुंबई व उधना के लिए चार स्पेशल ट्रेनों के अलावा दो और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। पूर्व रेलवे के अनुसार, 05506 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल 17 मार्च को एक ट्रिप चलेगी।
भागलपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज, बरियारपुर व मुंगेर में ठहराव दिया गया है, जबकि 05512 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल भी एक ट्रिप 18 मार्च को चलेगी। इस ट्रेन का भी भागलपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज, बरियारपुर व मुंगेर में ठहराव दिया गया है।
वंदे भारत समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनों में सीटें फुल
इधर, वंदे भारत एक्सप्रेस में सीसी में 31 वेटिंग व एक्जक्यूटिव में 9 वेटिंग, हमसफर एक्सप्रेस में 66 वेटिंग, विक्रमशिला एक्सप्रेस की स्लीपर में 140, इकोनॉमी में 27, एसी थ्री में 53, एसी टू में 27 व एसी वन में 7 वेटिंग है। 03413 होली स्पेशल फुल है। 03435 मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में वेटिंग चल रही है।
दिल्ली से भागलपुर आने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल में भी 88 से 94 वेटिंग चल रही है। 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग है। इसी तरह साप्ताहिक सूरत एक्सप्रेस में 123 वेटिंग है। यही हाल कविगुरु एक्सप्रेस की भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।