स्वतंत्रता सेनानी-वैशाली सुपरफास्ट और बिहार संपर्क क्रांति में 100 से ज्यादा वेटिंग, यात्री परेशान
होली के बाद अपने कार्यस्थल पर लौटने वाले यात्रियों को ट्रेनों में टिकट मिलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्तीपुर से दिल्ली कोलकाता और मुंबई समेत अन्य महानगरों के लिए चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इस आर्टिकल में हम आपको समस्तीपुर से प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनों की नवीनतम वेटिंग सूची की जानकारी प्रदान करेंगे।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। होली के त्योहार के बाद अपने कार्यस्थल पर लौटने वाले यात्रियों को ट्रेनों में टिकट मिलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्तीपुर से दिल्ली, कोलकाता एवं मुंबई समेत अन्य महानगरों के लिए चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। इससे यात्रियों की चिंता बढ़ गई है।
बड़ी संख्या में लोग टिकट की उपलब्धता के लिए रेलवे स्टेशन और ऑनलाइन बुकिंग साइट पर नजर गड़ाए हुए हैं, लेकिन सीटें फुल होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लग रही है।
समस्तीपुर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, वैशाली सुपर फास्ट, बिहार संपर्क क्रांति सहित अन्य ट्रेनों में 22 मार्च तक 100 से अधिक की वेटिंग चल रही है।
समस्तीपुर से जाने वाली प्रमुख ट्रेनों का हाल:
- 12553 वैशाली एक्सप्रेस: 19 मार्च को स्लीपर में 110 व थर्ड एसी में 35, 20 मार्च को स्लीपर में 85 व थर्ड एसी में 30, 21 मार्च को स्लीपर में 75 व थर्ड एसी में 40, 22 मार्च को स्लीपर में 70 व थर्ड ऐसी में 55 वेटिंग है।
- 12565 बिहार संपर्क क्रांति: 19 मार्च को स्लीपर में 90 व थर्ड एसी में 50, 20 मार्च को स्लीपर में 75 व थर्ड एसी में 45, 21 मार्च को स्लीपर में 73 व थर्ड एसी में 40, 22 मार्च को स्लीपर में 74 व थर्ड ऐसी में 45 वेटिंग है।
- 15909 अवध असम एक्सप्रेस: 19 मार्च को स्लीपर में 45 व थर्ड एसी में 25, 20 मार्च को स्लीपर में 40 व थर्ड एसी में 20, 21 मार्च को स्लीपर में 35 व थर्ड एसी में 23, 22 मार्च को स्लीपर में 30 व थर्ड ऐसी में 21 वेटिंग है।
- 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस: 19 मार्च को स्लीपर में 90 व थर्ड एसी में 40, 20 मार्च को स्लीपर में 80 व थर्ड एसी में 38, 21 मार्च को स्लीपर में 85 व थर्ड एसी में 32, 22 मार्च को स्लीपर में 75 व थर्ड ऐसी में 55 वेटिंग है।
- 11062 पवन एक्सप्रेस: 19 मार्च को स्लीपर में 100 व थर्ड एसी में 43, 20 मार्च को स्लीपर में 115 व थर्ड एसी में 39, 21 मार्च को स्लीपर में 100 व थर्ड एसी में 38, 22 मार्च को स्लीपर में 99 व थर्ड ऐसी में 30 वेटिंग है।
- 19038 अवध एक्सप्रेस: 19 मार्च को स्लीपर में 70 व थर्ड एसी में 30, 20 मार्च को स्लीपर में 85 व थर्ड एसी में 35, 21 मार्च को स्लीपर में 60 व थर्ड एसी में 30, 22 मार्च को स्लीपर में 70 व थर्ड ऐसी में 30 वेटिंग है।
ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अप्रैल तक कैंसिल हुई भागलपुर से चलने वाली ये ट्रेन, हमसफर एक्सप्रेस का भी बदला रूट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।