Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के बाद शहर लौटने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से गुजरेंगी 78 स्पेशल ट्रेनें; आज ही बुक कर लें टिकट

    होली के त्योहार के बाद बिहार से राज्य के अलग-अलग शहरों में जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्टेशन से 78 स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी। स्पेशल ट्रेनों में यात्री आसानी से कंफर्म टिकट लेकर जा सकेंगे। ये ट्रेनें पटना गया मुजफ्फरपुर बरौनीसहरसा दरभंगा जयनगर समस्तीपुर जोगबनी रक्सौल सीतामढ़ी आदि स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

    By Niraj Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 17 Mar 2025 08:28 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार से होकर गुजरेंगी 78 स्पेशल ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Holi Special Trains: होली के त्योहार में घर जाने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। होली के बाद 18 मार्च को राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पटना, डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। प्रदेश से 78 ट्रेनें गुजरेंगी, जिससे शहर लौटने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 मार्च को राजगीर से 23.30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 02.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहां पर रुकते हुए आनंद विहार के लिए रवाना होगी।

    चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

    • पटना से उदयपुर सिटी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन आरा, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर एवं जयपुर के रास्ते किया जाएगा। यह ट्रेन पटना से 20 एवं 27 मार्च को पटना से 06.00 बजे खुलेगी।
    • पटना से उधना के लिए जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पटना से 13.05 बजे खुलेगी।
    • पटना से जालना जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को पटना से 15.45 बजे खुलेगी, जो तीसरे दिन 05.35 बजे जालना पहुंचेगी।
    • पटना-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 17,24, एवं 31 मार्च को पटना से 22.30 बजे खुलेगी।
    • दानापुर से हैदराबाद के लिए 21 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
    • दानापुर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 मार्च को किया जाएगा।

    वहीं, दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 18 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दानापुर से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 एवं 25 मार्च को किया जाएगा।

    इसके अलावा राज्य के गया, मुजफ्फरपुर, बरौनी,सहरसा, दरभंगा, जयनगर, समस्तीपुर, जोगबनी, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशन से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

    पटना-पुरी स्पेशल गाड़ी को 29 जून तक होगा परिचालन

    भारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पटना से पुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जून तक करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को 13.30 बजे पटना से खुलेगी, जो अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी।

    पटना से हैदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च से लेकर 28 मई तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से खुलेगी। दानापुर से वलसाड़ के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक जुलाई तक किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।

    गया : रेलवे ने होली के बाद स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की

    होली मनाने के बाद लोगों में कार्यस्थल पर वापस जाने की होड़ है। ऐसे में यात्रा के लिए सबसे आसान, सस्ता और सुगम माध्यम भारतीय रेलवे ही है, लेकिन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है।

    इसका कारण रेगुलर ट्रेनों में जितनी सीटों की उपलब्धता है, उससे कई गुना यात्री कन्फर्म टिकट की चाहत रखते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे भी समय-समय पर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। गया से आनंद विहार, हावड़ा, रांची व गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पटना, किऊल, डीडीयू, कोडरमा व दानापुर सहित अन्य स्टेशनों से 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, ताकि प्रदेशों में आनेवाले लोगों को जाने में परेशानी न हो।कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव भी किया गया है।

    सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

    इन ट्रेनों का परिचालन

    गाड़ी संख्या 03697 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे खुलकर 15.06 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.24 बजे डेहरी आन सोन, 15.42 बजे सासाराम, 16.14 बजे भभुआ रोड, 17.20 बजे डीडीयू, 19.50 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    वापसी में गाड़ी संख्या 03698 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट प्रत्येक सोमवार को छोड़कर आनंद विहार से 08.20 बजे खुलकर 17.20 बजे प्रयागराज, 21.05 बजे डीडीयू, 21.58 बजे भभुआ रोड, 22.34 बजे सासाराम, 22.52 बजे डेहरी आन सोन, 23.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 00.30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 02397 गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट ट्रेन

    ट्रेन गया से 14.15 बजे चलती है और अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचती है। यह ट्रेन सप्ताह के हर रविवार को चलती है। यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन में रुकती है।

    वापसी में गाड़ी संख्या 02398: आनंद विहार से गया के लिए 08.20 बजे चलती है और देर रात 12.30 बजे गया पहुंचती है।

    ये भी पढ़ें

    Vande Bharat Express: वापस लौटने का हो गया इंतजाम! पटना से दिल्ली के लिए इस तारीख तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

    दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग