Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पश्चिम चंपारण : घर में घुसा सात फीट लंबा मगरमच्छ, काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया बिन बुलाया मेहमान

    By Viveka NandEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 03:58 PM (IST)

    पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर क्षेत्र में एक युवक के घर में शनिवार की सुबह एक सात फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। लोगों ने मगरमच्छ को घर में बंद कर दिया और फिर वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया। गनीमत रही कि जिस समय मगरमच्छ घर में घुसा उस समय सदस्य बाहर बैठे हुए थे।

    Hero Image
    पश्चिम चंपारण में घर में घुसा सात फीट लंबा मगरमच्छ, काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया बिन बुलाया मेहमान

    वाल्मीकिनगर, संवाद सूत्र: पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के जी टाइप कॉलोनी निवासी सोनू महतो के घर में शनिवार की सुबह एक सात फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया।

    मगरमच्छ को देखकर स्वजन के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने मगरमच्छ को घर में बंद कर दिया। फिर वन विभाग को सूचना दी।

    मगरमच्छ को रेस्क्यू कर कहां छोड़ा?

    सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची व मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया। इस दौरान वनकर्मी शंकर यादव ने बताया कि सोनू महतो के मकान के बरामदे में आए मगरमच्छ को आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगरमच्छ को सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ दिया गया है। गनीमत रही कि जिस समय मगरमच्छ घर के बरामदे में घुसा उस समय घर के सदस्य बाहर बैठे हुए थे।

    यह कोई पहला मौका नहीं

    इससे कोई अनहोनी नहीं हुई। यह कोई पहला मौका नहीं है जब कोई मगरमच्छ घर में घुस गया हो। वाल्मीकिनगर में आए दिन हिंसक वन्य जीवों का निकलना जारी है। मौके पर वनकर्मी मुन्द्रिका यादव, योगेन्द्र बैठा मौजूद रहे।