Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति को बिस्तर पर सोता छोड़ प्रेमी संग भागी विवाहिता, गोल्ड की ज्वेलरी और 100000 रुपये भी ले गई

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 03:28 PM (IST)

    बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक पत्नी अपने पति को सोते हुए छोड़कर भाग गई। वह घर से सोने-चांदी के आभूषण और एक लाख रुपये नकद भी ले गई। पति ने शिकारपुर थाने में मामला दर्ज कराया है और लौरिया के प्रभु राम पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पति को बिस्तर पर सोता छोड़ प्रेमी संग भागी विवाहिता (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बेतिया। शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पति को बिस्तर पर सोता छोड़कर पत्नी फरार हो गई। अगले दिन सुबह पति की नींद खुली तो पत्नी गायब थी। वह अपने साथ घर में रखे सोने व चांदी के आभूषण और एक लाख रुपये नकदी भी ले गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में पति ने शिकारपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने लौरिया थाना क्षेत्र के गोखुला निवासी प्रभु राम पर पत्नी का अपहरण का आरोप लगाया है।

    कहा है कि पूर्व में भी आरोपित प्रभु राम बहला-फुसलाकर उसकी पत्नी को लेकर भागा था। मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    दहेज में बुलेट बाइक के लिए पति ने रचाई दूसरी शादी

    वहीं, दूसरी ओर शादी के 12 साल बाद दहेज में बुलेट बाइक के लिए पति ने दूसरी शादी रचा ली है। मामला बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बसंतपुर बाजार वार्ड नंबर एक का है। मामले में पत्नी ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि सिसवा बसंतपुर बाजार वार्ड नंबर एक निवासी नासिर खां की पत्नी रूबी खातून की शिकायत पर उसके पति नासिर खां, ससुर मुस्ताक खां उर्फ बिकाऊ खां, सास सलेया खातून, पति के भाई साबिर खां, शौकत खां, खुर्शीद खां, बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा जागिराहा निवासी नन्हे खां की पत्नी नसीमा खातून के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    रूबी खातून ने पुलिस से बताया है कि उसका मायके श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूजहा शेख टोली वार्ड नंबर नौ में है। मई 2013 में उसकी शादी नासिर खां से हुई। शादी के पांच वर्ष के बाद आरोपित दहेज में बुलेट बाइक के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे, जबकि शादी के समय ही उसके पिता व भाइयों ने दहेज में आभूषण, नकद, कपड़े व ढेर सारे सामान दिया था।

    दूसरी शादी की दी धमकी

    बाद में पति दहेज में बुलेट बाइक की मांग करने लगा और पति के घर वाले मांग पूरा करवाने के लिए दबाव देने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर पति की दूसरी शादी करवाने की धमकी देने लगे।

    रूबी खातून ने पुलिस से बताया है कि उसे आठ और चार वर्ष की दो पुत्रियां है। उनके परवरिश और पति को विदेश जाकर कमाने के लिए उसके मायके वालों ने वर्ष 2020 में कर्ज लेकर पति को 80 हजार रुपये भी दिया था। इस बीच उसका पति दूसरी शादी कर लिया है।

    ये भी पढ़ें- Jehanabad News: जहानाबाद में आर्मी जवान की पत्नी को खिड़की से मारी गोली, परिवार में मच गया कोहराम

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: छात्रा से बैग छीना, फिर चलती ट्रेन से दे दिया धक्का; मौत के बाद मचा कोहराम