Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: छात्रा से बैग छीना, फिर चलती ट्रेन से दे दिया धक्का; मौत के बाद मचा कोहराम

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 10:23 AM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर में कामाख्या-गया एक्सप्रेस में एक दुखद घटना घटी। सबौर स्टेशन पर बैग छीनने के दौरान एक युवती चलती ट्रेन से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। रेलवे सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि परिवार का आरोप है कि समय पर मदद नहीं मिली। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने ट्रेन में सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Hero Image
    कामाख्या-गया एक्सप्रेस में छात्रा को चलती ट्रेन से दिया धक्का (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: अप कामाख्या-गया एक्सप्रेस में छिनतई के दौरान सबौर स्टेशन पर गिरने से छात्रा की मौत हो गई। इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा की पोल खोल दी है। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जिस युवती की छिनतई के क्रम में मौत हुई है उसका चचेरा भाई बबलू कुमार पंडित दारोगा है। भागलपुर पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्ति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीएनबी कालेज में एमए भूगोल की छात्रा 24 वर्षीय काजल कुमारी अपने पिता सुनील कुमार पंडित, मां नीलम पंडित, बहन जया, पूजा और भाई जय कुमार के साथ कामाख्या से पूजा कर कामाख्या-गया एक्सप्रेस से भागलपुर आ रही थी। इस ट्रेन की स्लीपर एस-3 कोच में परिवार के सदस्यों के साथ सफर कर रही काजल का सबौर स्टेशन के पास बदमाशों ने उसका लेडीज बैग छिनने लगा।

    काजल बदमाश से भिड़ गई

    काजल बदमाश से भिड़ गई। बैग की खींचतान करते हुए काजल सबौर स्टेशन पर गिर गई। जिससे उसकी सिर में गंभीर चोटें लगी। इसी बीच चेन पुलिंग कर उसके भाई ने ट्रेन को रोक दिया।

    जबतक भागलपुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचती और उसे मायागंज अस्पताल ले जाया जाता उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की खगड़िया जिला के मोजाहिदपुर परबत्ता निवासी काजल के पिता सुनील पंडित के बयान पर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    काजल के पिता सुनील पंडित और बहन जया ने बताया कि ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की स्काट पार्टी थी। इसके बावजूद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि सोमवार तड़के तीन बजे की घटना है। ट्रेन स्टेशन से खुलने के दौरान बदमाश काजल का बैग छिनने लगा।

    काजल बैग को पकड़ी हुई थी। वह बदमाश से भिड़ गई। खींचतान में बदमाश ने जोर का झटका देकर काजल को गिरा दिया और बैग लेकर फरार हो गया।

    बैग में तीन हजार नकद, मोबाइल आदि सामान थे। उन्होंने बताया कि चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने के बाद आरपीएफ जवान पहुंचे और स्थानीय अस्पताल ले जाने के बजाय गंभीर रूप से जख्मी काजल को ट्रेन में चढ़ा दिया।

    जल्द एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी

    भागलपुर स्टेशन पहुंचने के बाद भी जल्द एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी। उप स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में कर्मी सो रहे थे। उनका आरोप है कि जगाने पर सहयोग करने के बजाय उनलोगों को ही डाट दिया।

    यदि समय पर अस्पताल पहुंच गई होती तो काजल का जान बचाया जा सकता था। उन्होंने बताया कि बैग एक बदमाश ही छीन रहा था। लेकिन उसके साथ उसका साथी भी जरूर होगा।

    ये भी पढ़ें

    Ex DGP Murder: अगर पत्नी की इस बात में नहीं फंसते पूर्व DGP तो बच जाती जान! अब बिहार से हुआ एक और बड़ा खुलासा

    'मेरठ का नीला ड्रम केस याद है?', पत्नी की पति को धमकी, कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर दहशत में आए घरवाले