'मेरठ का नीला ड्रम केस याद है?', पत्नी की पति को धमकी, कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर दहशत में आए घरवाले
बिहार के गया जिले में एक बहू द्वारा अपने पति की हत्या की साजिश की रिकॉर्डिंग सुनने के बाद परिवार दहशत में है। आरोप है कि पत्नी नौकरी के लिए अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करवाना चाहती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पति ने शिकायत करते हुए डीआरएम को पत्र लिखकर पत्नी से जान का खतरा बताया है।
संवाद सहयोगी, कोंच (गया)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सामने आया 'नीला ड्रम केस' इन दिनों दहशत का पर्याय बना हुआ है। इसी क्रम में बिहार में भी एक महिला की ओर से अपने पति को इस तरह की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत की है।
इतना ही नहीं पीड़ित ने इससे जुड़ी कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है। आरोप है कि रिकॉर्डिंग में बहू अपने ही पति की हत्या की साजिश रचने की बात कह रही है। इस बातचीत को सुनकर पीड़ित शख्स के घरवाले भी दहशत में हैं।
क्या है मामला
यह मामला बिहार के गया जिले के कोंच प्रखंड के तरारी गांव का है। यहां पुत्र की हत्या की साजिश रचती बहू की काल रिकॉर्डिंग सुनकर गांव में रह रहे माता-पिता समेत पूरा परिवार सकते में है। मां हर घंटे मोबाइल पर कॉल करके पुत्र का हालचाल ले रही हैं।
दरअसल, तरारी गांव के मिथिलेश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार पूर्वोत्तर रेल के वाराणसी मंडल में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट हैं। वह अपनी पत्नी साक्षी के साथ वाराणसी के छित्तूपुर में किराए पर रहते हैं।
पत्नी के फोन से हाथ लगी कॉल रिकॉर्डिंग
पीड़ित सुमित ने पुलिस को बताया है कि गत दिनों उनके हाथ मोबाइल पर पत्नी की काल रिकार्डिंग हाथ लगी है, जिसमें वह अपने भाई रविराज से बातचीत में उनकी हत्या की योजना बना रही है।
इस संबंध में उन्होंने पहले डीआरएम, फिर वहां के सिगरा थाना पुलिस को शिकायत की है। अपनी शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि पत्नी उसकी नौकरी पाने के लिए अपने भाई से साथ मिलकर उसकी हत्या कराना चाहती है।
साक्ष्य के तौर पर काल रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराया है। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंचायत तक पहुंच चुका है पति-पत्नी का विवाद, 5 साल पहले हुई शादी
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि सुमित की शादी गत पांच वर्ष पूर्व पटना जिले के अलावलपुर गांव निवासी एक दारोगा की बेटी साक्षी से हुई थी।
ग्रामीणों की मानें तो शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन रहती है। तरारी गांव की पंचायत अदई के सरपंच के पास भी साक्षी के स्वजन पति-पत्नी के बीच का विवाद पहुंचा चुके हैं।
साहब बचाइए, मेरी पत्नी नौकरी...
बता दें कि सुमित ने शिकायत करते हुए डीआरएम को लिखा है कि साहब बचाइए, मेरी पत्नी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या करवाना चाहती है।
पत्नी से इस संबंध में पूछा तो धमकी दी कि मेरठ की घटना (नीला ड्रम केस) की तरह तुम्हारा भी मर्डर हो जाएगा। इतना ही नहीं उसने अपने भाई रविराज को वाराणसी बुलाकर उसकी पिटाई भी कर दी।
क्या है मेरठ का नीला ड्रम केस
बता दें कि यूपी के मेरठ में पेशे से इंजीनियर सौरभ राजपूत की उसकी ही पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।
मामले का खुलासा होने पर जांच में जो बातें सामने आई थीं वो दिल दहलाने वाली थीं। आरोपियों ने मर्डर के बाद सौरभ के शव को नीले ड्रम में डाल दिया था।
इसके बाद आरोपियों ने ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर उसे सील कर दिया था। इसके बाद दोनों आरोपी घूमने के लिए हिमाचल चले गए थे।
बहरहाल, मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें
Bihar Crime News: 'पत्नी को मेरे पास भेजना...', चुभ गई यह शर्त; फिर शख्स ने बुलाकर मार डाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।