Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheohar News: शिवहर में पत्नी के सामने पति को तड़पा-तड़पाकर मारा; देखते रहे बच्चे; कांप उठा पूरा इलाका

    शिवहर-सीतामढ़ी हाइवे के डुब्बाघाट और कोला पुल के बीच शुक्रवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने चाकू गोदकर जहां पत्नी- बच्चों के सामने ही पति की हत्या कर दी वहीं विरोध जताने पर पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा वार्ड सात निवासी अरविंद ठाकुर (27) के रूप में की गई है।

    By Neeraj Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 14 Mar 2025 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    शिवहर में पत्नी के सामने पति की कर दी हत्या (जागरण)

    जागरण संवाददाता, शिवहर। Sheohar News: शिवहर-सीतामढ़ी हाइवे के डुब्बाघाट और कोला पुल के बीच शुक्रवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने चाकू गोदकर जहां पत्नी- बच्चों के सामने ही पति की हत्या कर दी वहीं विरोध जताने पर पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा वार्ड सात निवासी अरविंद ठाकुर (27) के रूप में की गई है। जबकि उसकी पत्नी रीमा कुमारी (22) को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

    होली मनाने जा रहा था युवक

    वारदात को एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया जब युवक पत्नी व बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव से होली मनाने शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था।

    इसी बीच पहले से घात लगाए बदमाशों ने बाइक रोककर चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। बीच-बचाव करने पर उसकी पत्नी को भी चाकू गोदकर जख्मी कर दिया। पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।

    मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष

    सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पिपराही थाने की पुलिस, टाइगर मोबाइल व क्यूआरटी की टीमें मौके पर पहुंची और घायल रीमा देवी को इलाज के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर में भर्ती कराया।

    जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया है। वहीं होली की खुशियों पर मातम पसर गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। इसके लिए इलाके की नाकेबंदी कर जांच अभियान चलाया जा रहा है।

    भूमि विवाद की भी बात सामने आ रही

    घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। कुछ लोगों ने फायरिंग की भी बात कहीं है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या चाकू मारकर हुई है या गोली मारकर। इधर, भूमि विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि अरविंद ठाकुर सामान्य किसान थे।

    गांव स्थित डेढ़ कट्ठे जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था। शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी रीमा देवी, पांच वर्षीय अपने पुत्र अनिकेत व चार वर्षीय पुत्र आदित्य के साथ होली मनाने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर ससुराल के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। अरविंद ठाकुर का ससुराल शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के राजाडीह वार्ड 12 में है।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना के नौबतपुर में अंधाधुंध फायरिंग, एक ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, 2 जख्मी

    Katihar News: कटिहार का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, 2024 से चल रहा था फरार; बड़े कांड में आ चुका है नाम