Bihar Politics: इस एक MLA ने RJD के साथ कर दिया 'खेला', कई कद्दावर नेता JDU में शामिल; देखें लिस्ट
बिहार में सियासी उथल-पुथल जारी है। विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के एक विधायक ने पार्टी छोड़कर जनता दल (यूनाइटेड) का दामन थाम लिया है। इसके अलावा राजद के कई अन्य नेता भी जदयू में शामिल हो गए हैं। इन नेताओं का कहना है कि राजद परिवारवाद से ग्रसित है और इस पार्टी में कार्यकर्ताओं का कोई महत्व नहीं है।

संवाद सूत्र, बगहा। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर अभी से सियासी पारा हाई है। एक तरफ सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा चल रही है, तो दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियों के बीच पार्टियां अपनी जमीन को मजबूत करने में भी जुटी हुई हैं।
इस कड़ी में दाे दिन पूर्व नगर में एनडीए कार्यकर्ताओं के जुटान के बीच चुनावी समर में एनडीए की जीत का दंभ कार्यकर्ताओं ने भरा। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
RJD के साथ हो गया 'खेला', आधा दर्जन कार्यकर्ता JDU में शामिल
इसके उपरांत देर शाम वाल्मीकिनगर सर्किट हाउस में आयोजित एक बैठक के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।
राजद के जिला सचिव ने भी जदयू का दामन थामा
राजद के जिन पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उनमें राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला सचिव तरुण कुमार, जिला महासचिव रमेश महतो व लाैकरिया के गुमस्ता मदन काजी शामिल हैं।
इनके अलावा, मुख्य विंग के प्रखंड अध्यक्ष बालकिशुन काजी ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की। वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह तथा जदयू अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र उरांव ने माला पहना कर सभी का स्वागत किया।
धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया 'खेला'
उल्लेखनीय है कि इन राजद नेताओं को जदयू में लाने का काम वाल्मीकिनगर MLA धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उनकी पहल पर ही इतने नेता जदयू में शामिल हुए।
'राजद परिवारवाद से ग्रसित'
सभी ने एक सुर में कहा कि राजद परिवारवाद से ग्रसित है। इस पार्टी में कार्यकर्ताओं का कोई महत्व नहीं है। आम लोगों के हितों की बात नहीं की जाती है। सभी ने कहा कि वे अब ऐसी पार्टी का हिस्सा बन गए हैं जो जनता के हितों को केंद्र में रखकर काम करती है। हम कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी हित में काम करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव में चंपारण में एक बार फिर से रिकॉर्ड कायम करेगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, लड्डू शर्मा, गोलू चौरसिया, संतोष झा समेत कई अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।