Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मांझी के 20 सीट की डिमांड पर BJP प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया, कहा- सीट शेयरिंग पर सब कुछ...

    By narayan kumarEdited By: Divya Agnihotri
    Updated: Fri, 17 Jan 2025 10:46 AM (IST)

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी के बयान से NDA की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जीतन राम मांझी ने आगामी चुनाव में अपनी पार्टी के लिए 20 सीटों की मांग की है। इसके साथ ही ये भी कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता 40 सीटें चाहते हैं।

    Hero Image
    जीतन राम मांझी ने जताई राज्यसभा पहुंचने की इच्छा

    संवाद सहयोगी, रतनी फरीदपुर (जहानाबाद)। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) होने हैं, जिससे पहले राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं। वहीं गठबंधन के दलों ने भी अपनी मांगों को रखना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है।

    जीतन राम मांझी का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उनके कार्यकर्ता 40 सीटें चाहते हैं। पटना के गांधी मैदान में जल्द ही हम के कार्यकर्ताओं का जुटान होगा, जिसमें आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।

    BJP प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के 20 सीट की डिमांड पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि शीट शेयरिंग पर सब कुछ पहले से तय हो गया है। इस दौरान उन्होंने बिहार में NDA की सरकार बनने का दावा भी किया।

    बढ़ सकती हैं NDA की मुश्किलें

    साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें 4 सीटों पर जीत मिली थी। आगामी चुनाव में 20 सीटों की मांग को लेकर एनडीए में खींचतान की स्थिति देखने को मिल सकती है।

    राज्यसभा में पहुंचना पार्टी का अगला मिशन

    बसंतपुर शकुराबाद के मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के बैनर तले विधानसभा सम्मेलन सह मिलन कार्यक्रम का आयोजिन किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यसभा में पहुंचने की इच्छा जताई।

    उन्होंने कहा कि हम गरीबों की पार्टी है। गरीबों को विचारधारा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस पार्टी का निर्माण किया गया है। इस विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए हम पार्टी लगातार विकास कर रही है। हम लोग विधानसभा, लोकसभा व विधान परिषद तक पहुंच चुके हैं, बस राज्यसभा नहीं पहुंच पाए हैं। अगला मिशन राज्यसभा ही है।

    कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लगा: मांझी

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जब हम मुख्यमंत्री बने थे तो सबसे पहले गरीबों के विकास के लिए हमने कई योजनाओं की रूपरेखा तैयार की थी, लेकिन कुछ लोगों को मेरा विकास करना अच्छा नहीं लगा और मुझे कुर्सी से हटा दिया गया।

    जहानाबाद विधानसभा के तीनों सीटों पर मजबूत दावेदारी को लेकर सम्मेलन किया गया है। हम लोग का जो मिशन है बिहार में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का यह सपना भी पूरा होगा।

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की जो पांच लाख की योजना है उसे 15 लाख का स्टीमेट बनाया जा रहा है। नतीजा लगातार पुल पुलिया गिरने का मामला भी आप लोगों ने देखा है।

    भूमिहीनों को मिलेगी जमीन

    अगर 20 सीट पर भी हम विजयी होते हैं तो सबसे पहले गरीब भूमिहीन को जमीन मुहैया कराने के साथ-साथ सभी गरीबों को मुफ्त में शिक्षा व जमीन उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कार्यकाल को आप लोग देख चुके हैं। आज जो जमीन पर अवैध कब्जा है वह महागठबंधन के लोगों के पास ही है।

    हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है। गरीबों के विकास के लिए हमसे जितना संभव हो रहा है हम कार्य कर रहे हैं।

    गरीबों के विकास के लिए काम करेंगे

    आप लोग अगर विधानसभा में हमें मजबूत करने का कार्य करेंगे तो गरीबों के लिए विकास होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। मौके पर राजाराम मांझी,पंपी शर्मा, रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, शंकर मांझी, सुनील शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: पशुपति पारस के लगा दिग्गजों का जमावड़ा, राजद सहित इन दलों के नेता हुए शामिल

    Mukesh Sahani: 'दिल्ली से कुछ लोग आएंगे...', 2025 के चुनाव को लेकर मुकेश सहनी ने की भविष्यवाणी, लालू का लिया नाम

    comedy show banner
    comedy show banner