एक 45 वर्षीय महिला ने शिकारपुर थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास और अश्लील वीडियो वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि तीन युवकों ने उसे घेरकर गलत संबंध बनाने का प्रयास किया और वीडियो वायरल कर दिया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि का दावा है कि महिला और उसके साथी का वीडियो बनाया गया था।
जागरण संवाददाता, नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला (45) ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने और उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की शिकायत थाने में की है। इस सूचना पर पुलिस त्वरित जांच में जुट गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
म हिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत 20 साल पहले हो गई। उसके तीन बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी उसने कर दी है। अपने गुजर बसर के लिए गांव के ही एक व्यक्ति के साथ रहती है। इस क्रम में वह बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थी।
'वायरल किया अश्लील वीडियो'
तभी रास्ते में गांव के तीन युवकों ने उसे घेर लिए तथा उसका अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देते हुए उसके साथ गलत संबंध बनाने का प्रयास किए। महिला ने जब विरोध किया तो मारपीट कर 10 हजार रुपये छीन लिए और अश्लील वीडियो प्रसारित कर दिए। जिसको लेकर गांव में पंचायती भी हुई।
मुखिया प्रतिनिधि ने बताई अलग कहानी
इधर, शिकारपुर थाने पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि महिला के साथ कोई दुष्कर्म या दुष्कर्म के प्रयास की घटना नहीं हुई है। वह महिला गांव के ही एक व्यक्ति के साथ रहती है। सरेह में दोनों गलत संबंध बना रहे थे, जिसका गांव के कुछ युवकों ने वीडियो बना लिया। मामले में पंचायती में महिला को बुलाया गया।
महिला से कहा गया कि इस तरह की हरकत से गांव का माहौल खराब हो रहा है। जिसके साथ रहती हो उससे शादी कर के रहो या गांव से अलग हो जाओ। इसी बात से नाराज होकर महिला थाने पहुंचकर गलत आरोप लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।