बेगूसराय में दो साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, नाना नहीं मिले तो मासूम की ले ली जान
बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दो साल की मासूम बच्ची को गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश बच्ची के नाना को खोजने घर पहुंचे। जिस वक्त अपराधी घर आए बच्ची के नाना वहां नहीं थे। ऐसे में उन्होंने दो साल की बच्ची की गोली मारकर हत्यया कर दी।

संवाद सूत्र, भगवानपुर (बेगूसराय)। थाना क्षेत्र के मानोपुर चौक करजान टोल निवासी अमरजीत साह की लगभग दो वर्षीय नतिनी रितिका कुमारी को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मासूम बच्ची की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
नानी के घर आई थी मासूम
नानी घर आई मासूम बच्ची को बदमाशों ने बुधवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी। घटना मुख्तियारपुर पंचायत के मानोपुर करजान टोल के वार्ड संख्या 9 में घटी। मृतका की पहचान मानोपुर करजान टोल वार्ड संख्या 9 निवासी अमरजीत साह की नतिनी रीतिका कुमारी के रूप में की गई।
नाना को खोजने आए थे बदमाश
मृतका काजीरसलपुर निवासी रंजन साह की इकलौती पुत्री के रूप में हुई है। उसकी मां निर्जला देवी नैहर आई हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाश बच्ची के नाना को खोजने घर पहुंचे। उसके घर पर नहीं रहने के कारण बदमाश नन्हीं बच्ची को गोली मार कर भाग गया।
घटनास्थल पर तोड़ दिया दम
घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने भगवानपुर समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर मानोपुर चौक पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीण बदमाश की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे।
विरोध में जाम की सड़क
घटना की सूचना पाकर तेघड़ा एसडीपीओ डा रवींद्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष चंदन कुमार मंसूरचक थाना सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे है। इस दौरान रोड जाम किया गया।
मंत्री ने दिया गिरफ्तारी का आदेश
स्थानीय विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश प्रशासन को दिया है। उक्त मौके पर सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा, पंच शशि वर्णवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
महिला ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
संवाद सूत्र, खोदावंदपुर। बदमाशों के भय से भयभीत गरीब परिवार ने जान माल की सुरक्षा की गुहार एसपी से लगाई है। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित सदर बाजार मोहल्ला निवासी मो. साजन की पत्नी सहनाज परवीन ने एसपी को आवेदन देकर बताया कि इसके पड़ोसी गंडोरी सहनी, गंडोरी सहनी की पत्नी रेखा देवी, उनका पुत्र करण कुमार, पुत्री रूपम कुमारी, रानी कुमारी अन्य दो-तीन बदमाशों के साथ उनके घर में घुसकर बराबर गाली-गलौज करते हैं और मारपीट करते हैं। पीड़िता ने बताया है कि उनकी झोपड़ी को हटाने के लिए ये सभी लोग दबाव दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।