Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पटना में फुफेरे साले ने कराया था अस्पतालकर्मी का मर्डर, 48 घंटे में तीन गिरफ्तार

    Bihar Crime News बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में अस्पताल कर्मी अमित कुमार की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे में कर दिया है। फुफेरे साले ने ही सुपारी देकर हत्या करवाई थी। स्थानीय पुलिस ने साजिशकर्ता और शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।

    By Prashant Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Tue, 06 May 2025 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    फुफेरे साले ने कराई थी अस्पतालकर्मी की हत्या, तीन गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, पटना। जक्कनपुर थाने की पुलिस ने 48 घंटे में अस्पतालकर्मी अमित कुमार हत्याकांड का उद्भदेन करने के साथ साजिशकर्ता एवं शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान कुंदन कुमार सिंह उर्फ सन्नी (23), शेख सहाबुद्दीन अली उर्फ बाबुल (24) और मणिकांत कुमार उर्फ मणि (22) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सन्नी सारण जिले के सोनपुर थानांतर्गत बैजलपुर का निवासी है, जबकि बाबुल और मणि वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के तंगौल के रहने वाले हैं। सन्नी, अमित का फुफेरा साला है।

    वह अमित और चांदनी की शादी से नाखुश था। इसी कारण उसने दो अन्य दोस्तों को लगभग दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई थी।

    वारदात में प्रयुक्त पिस्टल, चार कारतूस, तीन मोबाइल और बाइक बरामद हुए हैं। अब तक चांदनी की संलिप्तता उजागर नहीं हुई है।

    इसकी जानकारी सोमवार को एसएसपी अवकाश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बेहतर अनुसंधान के लिए जक्कनपुर थानेदार रितुराज सिंह और प्रशिक्षु दारोगा अविनाश कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा।

    घर से ही पीछा कर रहे थे शूटर

    • दो मई को अमित के घर से निकलते ही मणि और बाबुल बाइक से उनका पीछा कर रहे थे। बाबुल बाइक चला रहा था और मणि पीछे बैठा था।
    • रास्ते में दोनों शूटरों से सन्नी ने मुलाकात की थी और उन्हें हथियार सौंपा था। मणि और सन्नी की पुरानी दोस्ती थी। रुपयों के लालच में मणि ने बाबुल को अपने साथ मिलाया था।
    • मणि पर वैशाली के नगर थाने में मारपीट और रंगदारी के दो मामले दर्ज हैं। वहीं, बाबुल डकैती के एक मामले में महुआ थाने से जेल जा चुका है।

    सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिली सफलता

    पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मामले का खुलासा करने में सफलता मिली। एसएसपी ने बताया कि घर से घटनास्थल तक के फुटेज खंगाले गए, जिससे मालूम हुआ कि बाइक सवार शूटर घटना वाले दिन अमित का पीछा कर रहे थे।

    रास्ते में उन्होंने सन्नी से मुलाकात की थी। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर रविवार की रात सन्नी को सोनपुर से हिरासत में लिया गया। उसने मणि और बाबुल के नाम बताए, जिसके बाद इन दोनों को वैशाली जिले से पकड़ा गया।

    चांदनी से भी हुई पूछताछ

    सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने रविवार की रात और सोमवार की सुबह मृतक की पत्नी चांदनी से गहनता से पूछताछ की, फिर उसे फुलवारीशरीफ स्थित ससुराल लाकर छोड़ दिया गया।

    वह शादी के बाद भी सन्नी से बातें करती थी। हालांकि, अमित की हत्या में संलिप्तता के बाबत साक्ष्य नहीं मिल सका। सन्नी ने भी उसके शामिल होने की बात से इनकार किया है।

    पुलिस को सन्नी और चांदनी के मैसेज एवं इंटरनेट मीडिया पर हुई बातचीत से कई अहम जानकारी मिली है। उससे पुलिस को अमित और चांदनी की शादी से सन्नी की नाराजगी की वजह का पता चल पाया।

    चांदनी की संलिप्तता पर अब भी जांच जारी है। साक्ष्य मिलने पर उसकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।

    वारदात के बाद नदी में डाल दी थी बाइक

    गिरफ्तार शूटर मणि ने पुलिस को बताया कि वह बाबुल के साथ अमित के निकलने से एक घंटे पहले उसके घर के पास पहुंच गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने हाजीपुर जाकर नदी में बाइक डाल दी थी।

    पुलिस ने रविवार की देर शाम बाइक बरामद की थी। बाइक चोरी की है। उसका चेसिस नंबर ईंट से रगड़कर मिटा दिया गया था।

    42 हजार में खरीदी थी पिस्टल

    लगभग एक महीने से कुंदन बहनोई की हत्या की साजिश रच रहा था। उसने 42 हजार रुपये में वैशाली से ही पिस्टल खरीदी थी, फिर चोरी की बाइक की व्यवस्था की। इसके बाद से लगातार अमित की दिनचर्या पर नजर रख रहा था।

    वारदात के बाद मणि ने वैशाली स्थित घर के पास बथान (मवेशी रखने वाली जगह) में भूसे के अंदर पिस्टल छिपा दी थी, जिसे पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद किया है। पिस्टल को बैलिस्टिक जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।

    क्‍या है मामला

    बता दें कि बीते शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे सिपारा पुल पर फोर्ड अस्पताल के बिलिंग स्टाफ अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह फुलवारीशरीफ में बीएसएपी-16 के नजदीक मौर्य विहार कालोनी में परिवार के साथ रहते थे।

    वे चार बहनों और तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। सात मार्च को बैंकुठपुर की रहने वाली चांदनी से उनकी शादी हुई थी।

    अपराधियों ने उन्हें घेरकर तीन गोलियां मारी थीं, जिनमें से दो अमित के सीने और एक कमर में लगी थी। फोर्ड अस्पताल में ही उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें

    Bihar: एक लाख 10 हजार रुपये की पड़ी चुटकी भर खैनी, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा माजरा

    Patna News: पटना के अथमलगोला में किसान की निर्मम हत्या, खेत में रखवाली करते समय वारदात