Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: एक लाख 10 हजार रुपये की पड़ी चुटकी भर खैनी, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा माजरा

    भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से विपिन बिहारी दुबे रुपये निकालकर घर जा रहे थे। वह अपने एक सहयोगी के साथ थे जो बाइक चला रहा था। उनका साथी पान खाने चला गया और वह खैनी बनाने लगे। इसी बीच मौका पाकर एक उचक्के ने उनका पैसों से भरा बैग उड़ा दिया।

    By UPENDRA KASHYAP Edited By: Akshay Pandey Updated: Tue, 06 May 2025 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    एक लाख 10 हजार रुपये ले भागे उचक्के।

    संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद)। थोड़ी सी लापरवाही महंगी पड़ गई। 69 वर्षीय विपिन बिहारी दुबे के खैनी प्रेम ने उन्हें एक लाख 10 हजार रुपये की चपत लगा दी। उनकी गाढ़ी कमाई उचक्के लेकर भाग गए। घटना सोमवार अपराह्न जिनोरिया की है। इस संबंध में उन्होंने लिखित शिकायत पुलिस को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव का व्यक्ति चला रहा था बाइक

    बताया गया कि शहर में बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से विपिन बिहारी दुबे रुपये निकालकर अपने घर जा रहे थे। उन्हें बाइक चलाना नहीं आता है। बाइक गांव का ही एक अन्य व्यक्ति चल रहा था। इनके पास पहले से ही लगभग दस हजार रुपये थे।

    सहयोगी चला गया पान खाने

    दुबे ने राशि हैंडबैग में रखी थी। जिनोरिया में इनका सहयोगी दीनानाथ राजवंशी बाइक खड़ी कर पान खाने चला गया। वे बाइक के पास ही खड़े होकर हैंडबैग बाइक की सीट पर रख दिए और खैनी बनाने लगे। वे खैनी बनाने में मगन थे कि एक उचक्का उनका बैग लेकर भाग गया।

    थाने में दिया लिखित आवेदन

    इस संबंध में उन्होंने थाना को लिखित आवेदन दिया है। घटना को अंजाम देकर भागते हुए अपराधी को उन्होंने देखा भी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। यह पूरा घटनाक्रम वहीं पर स्थित एक गैस एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वे सरकारी सेवक रहे हैं। उनको पेंशन मिलती है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामला चोरी का है। प्राथमिकी कर जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है। उन्होंने कहा कि राशि पास रहने पर हर समय सतर्क रहना चाहिए।

    चोरी, छिनतई में लापरवाही कारण

    जिस तरह से जिनोरिया में विपिन बिहारी दुबे का राशि उच्चके ले भागे उसी तरह दाउदनगर में स्थित लाल मार्केट में एक ज्वेलरी दुकानदार का बैग डिक्की से निकाल कर चोर भाग गए थे। दोनों ही मामलों में एक बात स्पष्ट है कि मामला लापरवाही का है। इस तरह की घटनाएं लगातार होती हैं। खबरें छपती हैं। लोग इसकी चर्चा भी करते हैं। इसके बावजूद लोग सबक सीखने को तैयार नहीं है।

    पुलिस बोली, रास्ते में न रुकें

    बैंक से पैसा निकाल कर जब लोग घर जाते हैं तो उन्हें रास्ते में नहीं रुकना चाहिए। कोई खैनी खाने और लेने के लिए रुकता है तो कोई बाथरूम जाने के लिए रुकता है, तो कोई नाश्ता करने के लिए रुकता है। और फिर इस तरह की घटनाएं घट जाती हैं। ऐसे मामलों में बदमाश की गिरफ्तारी और रुपये की बरामदगी नहीं हो पाती है।