Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना के अथमलगोला में किसान की निर्मम हत्या, खेत में रखवाली करते समय वारदात

    Patna News पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र में एक किसान नवाब राय की परवल के खेत की रखवाली करते समय चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिवार पुरानी रंजिश की आशंका जता रहा है। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

    By Sabal Kishor Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 06 May 2025 03:10 PM (IST)
    Hero Image
    अथमलगोला में खेत में सोए किसान की चाकू से गोदकर हत्या

    संवाद सूत्र, अथमलगोला (पटना)। Patna News: पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के लहेरियाटोला से उत्तर रामनगर दियारा में रविवार की देर रात परवल की खेत रखवाली कर रहे एक किसान की अपराधियों ने चाकू से गोद हत्या कर दी। सोमवार की सुबह जब अन्य किसान एवं स्वजन खेत में परवल तोड़ने पहुंचे तो शव देखकर अवाक रह गए। किसानों ने अविलंब इसकी सूचना पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही बाढ़ डीएसपी 2 अभिषेक सिंह एवं अथमलगोला थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज एफएसएल एवं डाग स्क्वायड की टीम को बुलाया।

    इस संबंध में लहेरियाटोला निवासी देवा राय ने पुलिस को बताया कि मेरे पिताजी नवाब राय 65 वर्ष, नित्यदिन घर से खाना खाकर देर शाम रामनगर दियारा परवल की रखवाली करने जाते थे। वे खेत में लगे मचान पर सोते थे और दिन में वापस घर आते थे।

    परवल खेत की रखवाली करने गए थे

    शनिवार की देर शाम भी खेत में लगे परवल की रखवाली करने गए थे। सुबह हमलोग परवल तोड़ने खेत में गए तो देखे की मचान पर ही मेरे पिताजी का लहूलुहान शव पड़ा था। 

    घटना के बाद से पत्नी सुरजी देवी, पुत्री नुनुआ देवी, पुत्र सहदेव राय, राजदेव राय, चंदन राय, राजकिशोर एवं चंदन का रो रोकर बुरा हाल है। डीएसपी 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि एक वृद्ध की हत्या हुई है। शरीर पर जख्म के निशान हैं, एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

    टीम के सदस्यों ने घटनास्थल से जांच हेतु कुछ साक्ष्य एकत्र किया है, स्वजन पुरानी रंजिश की बात बता रहे हैं। पुलिस दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। स्वजन द्वारा अभी लिखित शिकायत नहीं दिया गया है, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा, पुलिस छापेमारी में जुटी हैं।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच

    Munger News: मुंगेर ग्रामीण बैंक के घोटाले से हिल गया था बिहार, मैनेजर था मास्टरमाइंड; 42 साल बाद हुई सजा