Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah News: 'वहां जाओगे तो जान से मार देंगे', मंत्री के भाई की सरेआम गुंडागर्दी; पिस्टल के बल पर लिखाई मजदूर की जमीन

    पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री रेणु देवी के भाई सहित तीन लोगों के खिलाफ बंदूक की नोंक पर जबरन मजदूर से जमीन की रजिस्ट्री कराने की मामला सामने आया है। यही नहीं आरोपितों ने मजदूर के साथ मारपीट भी की। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुफस्सिल थाने में दर्ज कराई है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

    By Manoj Mishra Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 13 Jan 2025 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    मंत्री रेणु देवी के भाई सहित 3 के खिलाफ FIR (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बेतिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से शनिवार की दोपहर में पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन लिखवा लेने और शाम में मारपीट कर छोड़ देने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसका सीसीटीवी फुटेज प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने अभियुक्त नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू के घर पर छापेमारी भी की, लेकिन अभियुक्त फरार मिला।

    तीन लोगों के खिलाफ FIR

    मामले में महनागनी निवासी मजदूर शिवपूजन महतो ने नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू, महनागनी के सोमनाथ महतो, दिवाकर ठाकुर के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    शिवपूजन महतो ने पुलिस को बताया है कि वह भोला साह के राइस मिल में मजदूरी करता हैं। 11 जनवरी को राइस मिल में वह काम कर रहे था। दोपहर करीब दो बजे रवि कुमार उर्फ पिन्नू अपनी गाड़ी से राइस मिल के समीप पहुंचे।

    सामनाथ महतो और दिवाकर ठाकुर को भेजकर उसे बुलवाया। जब वह गाड़ी के पास पहुंचा तो गाड़ी में बैठे पिन्नू ने गंदी-गंदी गाली दी और मारपीट करने लगे। सिर पर पिस्तौल सटाकर जबरन गाड़ी में बैठा लिया।

    होटल में लिया पांचों उंगली का निशान

    इसके बाद बेतिया स्थित एक होटल में ले गए, वहां 18 नवंबर 2024 को निर्गत स्टांप पेपर पर पांचों उंगली का निशान लिया। दो सादे कागज पर भी हस्ताक्षर करा लिया और बोले तुम अपना महनागनी रोड पर खाता संख्या 18, खेसरा 2915 रकबा 10 धूर जमीन भूल जाओ।

    मजदूर को धमकी दी

    आरोपितों ने धमकी दी कि वहां जाओगे तो जान से मार दूंगा, आज से वह जमीन मेरी है। स्टांप पेपर पर निशान लेने के बाद जीडी गोयनका स्कूल के पास लाकर छोड़ दिया।

    इस बावत एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि घटना का फुटेज पुलिस को मिला है। अभियुक्त के घर पर पुलिस गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

    रेणु देवी का भाई है आरोपित

    बता दें कि नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू बिहार सरकार की मंत्री सह बेतिया की विधायक रेणु देवी का भाई हैं।

    रेणु देवी ने कहा- मेरा कोई रिश्ता नहीं

    पिछले आठ-दस वर्षों से नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू से मेरा कोई रिश्ता नहीं है। बिहार में कानून का राज है। पुलिस अपना काम कर रही है। यहां किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी।

    रेणु देवी, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री

    नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू का मोबाइल ऑफ होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Band: बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ और हंगामा, पप्पू यादव पर FIR; 15 प्रदर्शनकारी हिरासत में

    Bihar News: सरकारी अफसरों और कर्मचारियों की संपत्ति को लेकर बड़ा आदेश, 12 फरवरी तक करना होगा ये काम