Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Band: बिहार बंद के दौरान तोड़फोड़ और हंगामा, पप्पू यादव पर FIR; 15 प्रदर्शनकारी हिरासत में

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 11:40 AM (IST)

    बीपीएससी परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार जारी है। सोमवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का एलान किया इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने एकजुट होकर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की। इस मामले में पटना पुलिस ने पप्पू यादव सहित कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है।

    Hero Image
    बिहार बंद के समर्थन में प्रदर्शन करते लोग

    जागरण संवाददाता, पटना। बीपीएससी में कथित गड़बड़ी के आरोप में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को बुलाए गए बंद के दौरान समर्थकों ने जमकर आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान बंद के समर्थकों पर तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप भी लगाया गया है। इसको लेकर सांसद व समर्थकों पर कोतवाली व गांधी मैदान थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाकबंगला चौराहे से 15 बंद समर्थक हिरासत में लिए गए

    बीपीएससी की 70वीं पीटी रद कराने व अन्य मांगों को लेकर सुबह 10 बजे अशोक राजपथ पर साइंस कालेज के सामने बंद समर्थक जुटे। यहां से छात्र युवा मोर्चा संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू किया।

    रास्ते में दुकानें बंद कराती समर्थकों की भीड़ कारगिल चौक होते हुए डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़ी। इस क्रम में मेट्रो निर्माण में लगी हाईवा में तोड़फोड़ की गई।

    डाकबंगला चौराहे पर बंद समर्थक धरना पर बैठ गए। सांसद पप्पू यादव भी समर्थकों के साथ वहां मौजूद थे। उन्होंने इस दौरान रामनामी ओढ़ रखा था। सांसद ने इस क्रम में राज्य सरकार पर भी निशाना साधा।

    बिहार बंद को दौरान रामनामी ओढ़े नजर आए पप्पू यादव 

    उन्होंने कहा कि सरकार को री-एक्जाम कराना ही होगा। डाकबंगला चौराहा पर बंद समर्थकों की वजह से आवागमन बाधित हो गया। इस बीच पहुंची पुलिस ने 15 समर्थकों को हिरासत में लेकर यातायात सामान्य कराया।

    CCTV से की जाएगी उपद्रवियों की पहचान

    जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है। प्रशासन की ओर से कहा गया कि करीब 150 प्रदर्शनकारियों ने यातायात में व्यवधान डाला, तोड़फोड़ भी की। इसको लेकर 15 उपद्रवियों को निरुद्ध किया गया है। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शेष उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

    बिहार बंद के दौरान यातायात बाधित

    इस मामले में दंडाधिकारी ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं गांधी मैदान के एएसआइ ने 40-50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    ट्रेन को किया बाधित

    समस्तीपुर में वैशाली सुपरफास्ट और कुंभ स्पेशल का परिचालन बाधित किया गया। वहीं, कटिहार के शहीद चौक पर युवा शक्ति के बैनर तले पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

    बंद को लेकर इन्हें लिया गया हिरासत में

    प्रेमचंद सिंह, अजमल कमल, अवधेश लालू, शांतनू, अमरनाथ कुमार, मनीष कुमार, राजेश रंजन, नीतीश सिंह, राजू दानवीर, राजीव मिश्रा, अमरजीत सिंह, सत्येंद्र पासवान, आनंद कुमार गुप्ता, हरेंद्र मिश्र और राघवेंद्र कुशवाहा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में 'खेला' नहीं, 'मेला' की तैयारी में जुटी NDA; राजद नेताओं को किया आगाह

    PM Internship Scheme: देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, पैसे भी मिलेंगे; जानें कैसे होगा चयन