Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Internship Scheme: देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, पैसे भी मिलेंगे; जानें कैसे होगा चयन

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 10:24 AM (IST)

    प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत बिहार के 4926 युवाओं को देश की शीर्ष कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इसका उद्देश्य युवाओं को नौकरी के लिए प्रशिक्षित करना और उन्हें वित्तीय सहायता देना है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को सरकार की ओर से 4500 रुपये और कंपनी की ओर से 500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी। जिलेवार कोटे के हिसाब से युवाओं का चयन किया जाएगा।

    Hero Image
    बिहार के 4926 युवाओं को देश की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका

    दीनानाथ साहनी, पटना। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में प्रदेश के 4,926 युवाओं को अवसर मिलेगा। चयनित युवाओं को देश की शीर्ष कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इस संबंध में केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को एडवाइजरी जारी की है। केंद्र ने राज्य में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एक नोडल अधिकारी भी नामित करने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह इंटर्नशिप रोजगार तलाशने वालों और नियोक्ताओं, दोनों के लिए फायदेमंद है। इंटर्नशिप को सरकार की ओर से 4,500 रुपये और कंपनी की ओर से 500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त इंटर्नशिप करने वाले प्रत्येक युवा को एकमुश्त छह हजार रुपये की अनुदान राशि भी मिलेगी।

    जिलेवार कोटे के हिसाब से युवाओं का होगा चयन

    केंद्र सरकार के पत्र के मुताबिक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में जिलेवार कोटे के हिसाब से युवाओं का चयन किया जाएगा। इसमें सर्वाधिक कोटा पटना को मिला है, जहां से 984 युवाओं का पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ मिलेगा।

    एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि कारपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पहले बिहार का कोटा 2820 तय किया था, लेकिन राज्य सरकार के आग्रह पर बिहार का कोटा बढ़ाया गया है।

    इन जिलों में 100 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप का मौका

    • मुजफ्फरपुर जिले के लिए- 340 युवाओं का कोटा निर्धारित किया गया है।
    • भागलपुर जिले के लिए- 188 युवाओं का कोटा निर्धारित किया गया है।
    • औरंगाबाद जिले के लिए- 179 युवाओं का कोटा निर्धारित किया गया है।
    • गया जिले के लिए-234 युवाओं का कोटा निर्धारित किया गया है।
    • नालंदा जिले के लिए- 245 युवाओं का कोटा निर्धारित किया गया है।
    • नवादा के लिए 203 युवाओं का कोटा निर्धारित किया गया है।

    इसी तरह अरवल के लिए 12, बांका 21, भोजपुर 55, बक्सर 63, दरभंगा 84, गोपालगंज 70, जमुई 42, जहानाबाद 29, कैमूर 32, कटिहार 17, खगड़िया 12, किशनगंज 16, लखीसराय 60, मधेपुरा 17, मधुबनी 35, मुंगेर 148, पश्चिम चंपारण 59, पूर्वी चंपारण 30, पूर्णिया 65, रोहतास 66, सहरसा 24, समस्तीपुर 74, सारण 96, शेखपुरा 24, सीतामढ़ी 39, सिवान 63, सुपौल 24 और वैशाली के लिए 42 युवाओं को इंटर्नशिप में शामिल करने का कोटा तय किया गया है।

    प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना

    केंद्र प्रायोजित इस योजना में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक व्यावसायिक वातावरण से परिचित कराने हेतु देश की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। यह युवाओं के लिए बड़ा अवसर होगा, जिससे उन्हें कौशल और कार्य अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

    इस योजना का दो महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं

    पहला युवाओं को नौकरी के लिए प्रशिक्षित कर तैयार करना और दूसरा लक्ष्य बेरोजगार युवाओं को वित्तीय मदद हासिल कराने में मदद करना।

    इस योजना के लिए तीन प्रमुख पात्रता तय की गई है। 21 से 24 आयु वर्ग के दसवीं, बारहवीं, स्नातक और आइटीआइ उत्तीर्ण युवा इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar DElEd 2025: बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन स्टार्ट, 22 जनवरी तक ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

    Bihar News: सरकारी अफसरों और कर्मचारियों की संपत्ति को लेकर बड़ा आदेश, 12 फरवरी तक करना होगा ये काम