Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में 'खेला' नहीं, 'मेला' की तैयारी में जुटी NDA; राजद नेताओं को किया आगाह

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 08:49 AM (IST)

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। रविवार को राजकीय अतिथिशाला में प्रदेश प्रवक्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक में जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद के युवराज उम्मीदवार खोज यात्रा पर हैं। इसके साथ ही 18 जनवरी को मुजफ्फरपुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी दी।

    Hero Image
    नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव की तैयारियों में जुटी NDA

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मकर संक्रांति के बाद बिहार में खेला नहीं मेला लगेगा। इसी कड़ी में 18 को मुजफ्फरपुर में एनडीए का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। ये बातें जदयू के प्रदेश प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहीं। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवार खोज यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी

    नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकले हैं, जबकि राजद के युवराज उम्मीदवार खोज यात्रा पर हैं।

    राजद नेताओं को किया आगाह

    जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने राजद नेताओं को अगाह किया कि वह किसी भी झांसे में नहीं रहें। टिकट के बदले जमीन दी तो फंसेंगे। ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

    प्रेसवार्ता में शामिल हुए प्रवक्ता

    एनडीए सम्मेलन को लेकर रविवार को राजकीय अतिथिशाला में प्रदेश प्रवक्ताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, लोजपा (आर) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, हम के प्रदेश प्रवक्ता पिंटू कुमार रजक एवं रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने प्रेस को संबोधित किया।

    लालू परिवार की जमीन मुजफ्फरपुर में भी: नीरज कुमार

    नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं। जबकि राजद की योजना अपने परिवार के लिए है। उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले राजद में जमीन देने की जरूरत होती है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पटना के साथ लालू परिवार की जमीन मुजफ्फरपुर में भी है।

    • भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास को गति दे रही।
    • लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजद के युवराज भाजपा के खिलाफ गलत बयानी कर रहे।

    पोस्टर किया जारी

    प्रवक्ताओं ने संयुक्त रूप से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। राजद के जंगलराज पर पोस्टर भी जारी किया गया। संचालन भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार ने किया।

    इनकी रही भागीदारी

    राजकीय अतिथिशाला में आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, पूर्व मंत्री विधायक रामसुरत राय, विधायक अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा उपास्थित रहे। 

    इसके अलावा पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी,जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, महानगर जदयू अध्यक्ष अनुपम कुमार, लोजपा(आर) जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, हम जिलाध्यक्ष संजय पासवान, रालोमो जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा, ,जदयू नेता शैलेश कुमार शैलू, मनोज सिंह, लोजपा नेता चंदन कुमार आदि शामिल रहे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: भरी सभा में आईएएस एस सिद्धार्थ पर क्यों बिगड़ गए CM नीतीश, बोले- 'कुछ नहीं जानते हैं आप'

    RJD में कौन लेगा जगदानंद सिंह की जगह? चर्चा में आए 6 नाम, अब लालू-तेजस्वी के फैसले पर टिकी सबकी निगा