Bihar News: बिजली कर्मचारी की हत्या से मचा हड़कंप, अपराधियों ने पहले चाकू से गोदा फिर मार दी गोली
पश्चिम चंपारण में सोमवार सुबह बेखौफ अपराधियों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले उन्होंने चाकू से कई बार वार किया और फिर गोली मार दी। इलाज के लिए ले जाने के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। पश्चिम चंपारण में सोमवार की सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने टहलने के दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके पहले अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला दिया। यह घटना नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज रोड की है।
घर से 100 मीटर की दूरी पर हत्या
मृतक विद्युत कर्मी संजीव कुमार (35) पिता छोटेलाल प्रसाद का घर घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर वार्ड संख्या एक अवस्थित कॉलेज रोड में ही बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग का कार्यपालक सहायक सुबह करीब 5:30 बजे टहलने के लिए घर से निकला। अपने घर के पास रोड पर टहलते हुए कॉलेज गेट के पास पहुंचा, जहां एक बाइक पर सवार दो अपराधी उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ उसे चाकू मारने।
मृत विद्युत कार्यपालक सहायक संजीव कुमार (फाइल फोटो)
पेट में सात आठ जगहों पर चाकू से वार किया गया है। उसके बाद अपराधी विद्युत कर्मी को गोली मारकर वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया।
रास्ते में हुई मौत
बेतिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही विद्युत कर्मी ने दम तोड़ दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद चंद्र शुक्ला ने बताया कि उसके पेट में सात आठ जगहों पर चाकू लगी है। शरीर में गन शॉट का निशान भी प्रतीत हो रहा है। गंभीर स्थिति में बेतिया भेजा गया।
घटना स्थल पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, शिकारपुर थनाध्यक्ष अवनीश कुमार पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
बाढ़ : ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत, दो घायल
पंडारक प्रखंड के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर दरगाह के पास एनएच पर पैदल चल रहे कुछ यात्रियों को एक ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। तीनों को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद एक व्यक्ति, जिसका नाम अजय कुमार बताया जाता है को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। दोनों घायलों का नाम मनीष कुमार और राजीव है।
उसी गांव के एक व्यक्ति जगदीश दास ने बताया कि तीन लोग पैदल घर पंचमहला जा रहे थे, तभी मोकामा की तरफ से अनियंत्रित गति से आते एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया।
इस हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। सभी पंचमहला के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलने पर एनटीपीसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में मातम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।