शिक्षक की पत्नी ने स्कूल में काटा बवाल, शिक्षिका के साथ कर दिया ऐसा बर्ताव; जिसके चलते खतरे में पड़ गई पति की नौकरी
एक स्कूल में शिक्षक की पत्नी ने एक शिक्षिका को चरित्रहीन बताकर गाली गलौज की। इस मामले में शिक्षक पति को डीपीओ कुमार अनुभव ने जवाब मांगा है। शिक्षक पर स्कूल के शैक्षणिक कार्य में बाधा शिक्षिका को मानसिक प्रताड़ना और विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप हैं। इसके अलावा शिक्षक पर अन्य गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।

सत्यापन से वंचित सक्षमता पास शिक्षक चार नवंबर तक करेंगे आवेदन
उधर, सक्षमता परीक्षा पास वैसे अभ्यर्थी जो आधार सत्यापन से वंचित रह गए थे, वे चार नवंबर तक आवेदन करेंगे। संदिग्ध प्रमाणपत्र वाले अभ्यर्थियों को नौ नवंबर तक उसमें सुधार कर वेबसाइट पर अपलोड कर देना है। नाम, जन्मतिथि आदि में अंतर के कारण जिले के सैकड़ों अभ्यर्थी आधार सत्यापन से वंचित रह गए थे।
विभाग के निर्देशानुसार तय तिथि के बाद अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जाएगा। सक्षमता परीक्षा प्रथम के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए 13 सितंबर तक काउंसिलिंग कराई गई थी।
काउंसिलिंग के दौरान ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिनका बायोमेट्रिक सत्यापित हुआ, लेकिन नाम व जन्मतिथि में अंतर, आधार संख्या गलत भरने आदि कारणों से आधार सत्यापन नहीं हो पाया। वे चार नवंबर तक नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाइल नंबर के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को आवेदन देना है।
कुत्ते ने शिक्षक और आधा दर्जन बच्चों को काट कर किया जख्मी
इसके अलावा, बिरौल थाना क्षेत्र के गयारी गांव में मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने शिक्षक समेत आधा दर्जन बच्चों को काट कर जख्मी कर दिया। सभी का इलाज सीएचसी में किया गया। चिकित्सक ने जख्मी सभी को रेबीज का टीका लगाया। वही पागल कुत्ते को ग्रामीणों ने पकड़ कर मार डाला।
बता दें कि गांव में बच्चों पर हमला कर जख्मी कर दिया। इसके बाद कुत्ता एमएस गयारी उर्दू विद्यालय कक्ष में घुस गया। जहां बच्चे पठन- पाठन कर रहे थे। बच्चों पर हमला करता कि इससे पहले वर्ग कक्ष में मौजूद शिक्षक मो. मुख्तार अहमद ने कुत्ते को पकड़ कर नीचे परिसर में कूद गए।
इस दौरान कुत्ते ने शिक्षक को बुरी तरह जख्मी कर दिया। लेकिन उन्होंने कुत्ते नहीं छोड़ा। इसको देख अगल अगल के ग्रामीण दौड़ कर आए। कुत्ते को काबू करते हुए रस्सी से पैर बांध दिया। लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।