Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में 70 साल के बुजुर्गों की बल्ले-बल्ले, पीएम मोदी ने दे दी बड़ी सौगात; अब बुढ़ापे की टेंशन खत्म

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 09:19 AM (IST)

    Ayushman Vaya Vandana Cards प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर 70 साल व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड की शुरुआत की। इस कार्ड से बुजुर्गों को पांच लाख तक की मुफ्त इलाज सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 10 बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड की डमी देकर इसकी शुरुआत की।

    Hero Image
    बिहार में 70 साल के बुजुर्गों को सौगात (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: नौवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर दिल्ली के आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद (एआईआई) में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को पांच लाख तक की मुफ्त इलाज सुविधा के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने की शुरुआत की। इसका लाभ बिहार के बुजुर्गों को भी मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स पटना से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े थे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 10 बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड की डमी देकर प्रदेश में इसके बनने की विधिवत शुरुआत की।

    पटना एम्स में आयुष्मान कार्ड लांचिंग कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के विशिष्ट नागरिकों को यह सुविधा प्रदान करना ऐतिहासिक पहल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 35.91 करोड़ लागत की चार नई सुविधाओं का लोकार्पण किया।

    स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे डमी आयुष्मान कार्ड देते हुए (जागरण)

    अब एम्स पटना में ड्रोन से दुर्गम क्षेत्रों या आपात स्थिति में जीवनरक्षक दवाएं व वैक्सीन पहुंचाई जा सकेंगी। इसके अलावा किडनी प्रत्यारोपण इकाई, नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआइसीयू) व कैंसर विभाग में सक्रिय श्वांस समन्वयक सुविधा के साथ लीनियर एक्सीलेरेटर की सुविधा भी मिलेगी। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से प्रदेश को यह उपहार मिला है। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

    2025 में एम्स पटना को मिलेगी और 27 एकड़ जमीन 

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एम्स को 27 एकड़ और जमीन देने की घोषणा की थी। 2025 में सरकार यह जमीन एम्स पटना को सौंप देगी। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार की देन है कि स्वास्थ्य सेवा इतनी उन्नत हुई। बिहार, देश के उन चुनिंदा राज्यों में एक है जहां आयुष के क्षेत्र में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कैबिनेट ने 850 करोड़ की योजना स्वीकृति की है।

    कार्यक्रम में फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा, आदित्य प्रकाश, एम्स पटना के डा. सुब्रत सिन्हा, निदेशक डा. गोपाल कृष्ण पाल, शासी निकाय के सदस्य डा. राजीव कुमार सिंह, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, कार्डियोथोरैसिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष डा. संजीव कुमार के अलावा एम्स पटना के तमाम शिक्षक, छात्र, पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

    Smart Meter Bihar: स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आया 18 लाख का बिल, कटा बिजली कनेक्शन; टेंशन में पूरा परिवार

    Bihar Bijli: स्मार्ट मीटर नहीं लगने से परेशान हुआ बिजली विभाग, अब निकाला दूसरा उपाय; गांव में हो रही चर्चा