Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: बगहा में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, अस्पताल में तोड़फोड़; लोगों ने जमकर काटा बवाल

    बिहार के बगहा जिले में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बुधवार की शाम सात बजे यह घटना हुई। अपराधियों ने सैलून में बैठे पैक्स अध्यक्ष सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विभव राय को गोलियों से भून डाला। बताया जा रहा है कि अपराधी दो की संख्या में आए थे। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    By Vinod Rao Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 07 Aug 2024 09:02 PM (IST)
    Hero Image
    जदयू नेता विभव राय की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बगहा। बगहा जिले के धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा बाजार में बुधवार की शाम सात बजे अपराधियों ने सैलून की दुकान में बैठे खैरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विभव राय (50) को बाइक सवार नकाबपोश दो अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद आसपास के लोगों और दुकानदार उन्हें अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित लोग अस्पताल पहुंचे, जहां जवानों पर हमला करने के साथ तोड़फोड़ भी शुरू कर दिया।

    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खैरवा पंचायत के गुलरिहा निवासी विभव राय अपनी स्कॉर्पियो से अपने गांव के ही विकास ठाकुर के सैलून में दाढ़ी बनवाने के लिए बैठे थे।

    घटना के बाद फरार हुए दोनों बदमाश

    इस दौरान, बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे, जिसमें एक बदमाश ने पीछे से उनके सिर में गोली मार दी और दोनों फरार हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।

    लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद गंडक क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मधुबनी और भितहा क्षेत्र में लोगों इस घटना को लेकर आक्रोश है।

    विभव 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। इस संबंध में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने कहा कि हत्या के कारणाें का पता लगाया जा रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    मां का न्याय! पुत्र कोर्ट से फरार हो घर पहुंचा तो उल्टे पांव लौटाया; पुलिस से बोली- इसकी पिटाई मत करना

    बिहार पुलिस परीक्षा में फर्जीवाड़े की साजिश रचने में 3 गिरफ्तार, 2 स्कॉर्पियो जब्त; मोबाइल से खुला राज!