Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां का न्याय! पुत्र कोर्ट से फरार हो घर पहुंचा तो उल्टे पांव लौटाया; पुलिस से बोली- इसकी पिटाई मत करना

    गया केंद्रीय कारा से डेल्हा थाना के फायरिंग मामले में विचाराधीन बंदी साहिल पासवान मंगलवार को पेशी के लिए एडीजे-04 से फरार हो गया। विधाराधीन बंदी फरार होकर कोतवाली थाना क्षेत्र के बंग्लास्थान पहसी मोहल्ला स्थित अपने घर पहुंच गया। घर पर बेटे को देखकर मां चौंक गई। बेटे को तत्काल मां ने कोर्ट में पेश किया। मां ने पुलिस से कहा- इसे पीटना मत।

    By neeraj kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 07 Aug 2024 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    फरार विचाराधीन बंदी को एक घंटे में मां ने कोर्ट को लौटाया। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, गया। गया में मंगलवार को एक आरोपित की मां की न्यायप्रियता सुर्खियों में आ गई। उनका पुत्र कोर्ट में पेशी के दौरान फरार होकर घर पहुंचा तो उसे उल्टे पांव लौटा दिया और स्वयं साथ लेकर कोर्ट पहुंच गई। वहां पुलिस के हवाले करते वक्त ममत्व जाग उठा तो सिपाहियों से आग्रह किया कि बेटे ने गलती तो की है, पर पीटना मत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मां कोतवाली थाना क्षेत्र के बांग्लास्थान पहसी मोहल्ला की निवासी है। उनका पुत्र साहिल पासवान गया के डेल्हा क्षेत्र में फायरिंग के आरोप में दो माह से गया केंद्रीय कारा में बंद था। मंगलवार को उसे पेशी के लिए एडीजे-04 की कोर्ट में लाया गया था। उसके साथ पांच अन्य बंदी भी थे।

    सभी को हवलदार भागलाल यादव सहित पांच जवान कोर्ट की हाजत से कोर्ट रूम ले गए। इसी बीच साहिल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कोर्ट से विचाराधीन बंदी के फरार होने की सूचना पर अफरातफरी मच गई। सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो वह भागते देखा गया।

    एक घंटे में ही बेटे को वापस कोर्ट लेकर पहुंची मां

    अभी पुलिस उसे ढूंढ ही रही थी कि एक घंटे में उसे लेकर उसकी मां न्यायालय पहुंच गई। फरार विचाराधीन बंदी के वापस लौटने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुन: विचाराधीन बंदी को कोर्ट के आदेश पर गया केंद्रीय कारा भेजा गया।

    एएसपी नगर पीएन साहू ने बताया कि साहिल पासवान दो माह पहले डेल्हा में फायरिंग एवं अन्य आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया था। उनकी रिपोर्ट पर एसएसपी आशीष भारती ने इस चूक के लिए हवलदार भागलाल यादव को निलंबित कर दिया है। आगे विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

    बंदी फरार होने पर उठे सवाल

    शेरघाटी कोर्ट में हत्यारोपित फोटो खान पर गोलीबारी के बाद गया कोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। न्यायालय के दो प्रवेश द्वार पर पुलिस जवान तैनात हैं। फिर भी परिसर के एडीजे-04 की कोर्ट से विचाराधीन बंदी फरार हो गया।

    कोर्ट से निकलकर बंदी को दौड़कर मुख्य मार्ग पर जाने में मात्र एक मिनट का समय लगा, लेकिन सुरक्षा में तैनात जवान को भनक नहीं लगी। बंदी को दोपहर 1:52 बजे कोर्ट रूम में प्रवेश कराया गया। वह तीन मिनट बाद यानी 1:55 बजे भागकर मुख्य सड़क पर आ गया। इस चूक से कोर्ट की सुरक्षा की कलई खुल गई है।

    ये भी पढ़ें- 500 ML के एक Beer Can से हो गया 'खेला', हाईवे से जब्त हुई अच्छी खासी गाड़ी; 5 लोग गिरफ्तार

    ये भी पढ़ें- Bihar News: कुरकुरे के झगड़े में युवक ने दोस्त की चाकू से गोदकर की हत्या, NH 27 किनारे मिला खून से सना शव