500 ML के एक Beer Can से हो गया 'खेला', हाईवे से जब्त हुई अच्छी खासी गाड़ी; 5 लोग गिरफ्तार
आरा-पटना हाईवे पर एक कार फर्राटे भर रही थी। कार पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन उसकी रफ्तार और तेज हो गई। इसके बाद किसी तरह गाड़ी को रोका गया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली और एक केन बीयर का मिला। पुलिस ने बीयर का केन मिलने पर गाड़ी जब्त कर ली और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, आरा। टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना हाईवे पर धरहरा पुल के समीप मंगलवार की शाम पुलिस ने एक कार से 500 मिली का बीयर का एक केन बरामद किया। इसके बाद कार जब्त कर ली और पांच सवारों को गिरफ्तार कर लिया। इसको लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है।
आरोपितों में पटना के परसा बाजार निवासी कशीक कुमार, जक्कनपुर थाना के मीठापुर बस स्टैंड रोड निवासी आदित्य कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक रंजन एवं करण कुमार शामिल हैं।
कार मालिक भी आरोपित
दारोगा कृष्णकांत महतो के बयान पर हुई प्राथमिकी में गिरफ्तार लोगों के अलावा कार मालिक को आरोपित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस धरहरा पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी कि उसी दौरान हाईवे से गुजर रही कार को रुकने का इशारा किया गया। इसके बाद कार की रफ्तार तेज हो गई। सशस्त्र बल के सहयोग से कार को घेरकर रोका गया।
तलाशी लिए जाने पर कार के अंदर से 500 एमएल का बीयर का एक केन बरामद किया गया।
दौलतपुर में दंपती समेत तीन की पिटाई
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मंगलवार की शाम चार दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर दंपती समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मारपीट में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी 30 वर्षीय हरेराम चौधरी, 28 वर्षीय उनकी पत्नी लक्ष्मीना देवी एवं 11 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी को चोटें आई है।
घायल हरेराम चौधरी ने बताया कि चार दिन पूर्व उनके बड़े भाई कन्हैया चौधरी की बाइक उनकी पुत्री संध्या कुमारी से गिर गई थी। जिसके कारण उनकी बाइक का इंडिकेटर टूट गया था। इंडिकेटर लगवाने की बात कही गई थी। मंगलवार की शाम जब वह दरवाजे पर बैठे थे तभी उसका भाई ने अपने कमरे से बाहर निकल कर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।